सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर विधानसभा क्षेत्र के पालड़ी सरहद के नर्मदा नहर में एक युवक का शव मिला है. नर्मदा नहर में ग्रामीणों द्वारा शव को देखने पर उसकी सूचना सांचौर पुलिस को दी गई. सूचना पर सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को नर्मदा नहर से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस के अनुसार नर्मदा नहर में मिले युवक के शव की पहचान कमलेश पुत्र रिड़मलराम जाति दर्जी निवासी सीधेश्वर के रूप में हुई है. वहीं, सांचौर पुलिस ने उक्त घटना की मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी है. जिसपर पर मृतक युवक के परिजन भी सरकारी अस्पताल सांचौर पहुंचे. फिलहाल युवक के मौत होने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ेंः जालोर: नदी पर पुल नहीं, पुलिस को भी लेना पड़ा जुगाड़ का सहारा
जालोर के रानीवाड़ा में वृद्धा की मौत का मामला, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
रानीवाड़ा के खारा गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को 62 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि मृतका के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को जमीन में खुदाई को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अब मृतका के भाई सांचौर थाना क्षेत्र के निवासी जयकिशन पुत्र मंगलाराम विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया है. मामले के अनुसार हत्या कर सबूत मिटाने के लिए आत्महत्या का रूप दिया गया है.