रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच 18 से 44 साल के आयु वर्ग वाले युवाओं के भी कोरोना वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो गई. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा पर कोरोना वैक्सीन को लेकर मंगलवार को युवाओं की भीड़ लगी रही. सुबह 9 बजे से ही युवा रानीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सेंटर के बाहर एकत्र होने लगे.
वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी लाइनें लग गई. युवाओं की भीड़ उमड़ने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. साथ ही कोरोना वैक्सीन की डोज लगने के बाद युवाओं के चेहरों पर खुशी दिखी.
पुलिस ने पकड़कर एक युवक को किया क्वारेंटाइन
पुलिस और प्रशासन की ओर से रानीवाड़ा क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. वहीं बिना कारण घूमते पाए जाने पर रानीवाड़ा पुलिस ने कस्बे से एक युवक संजय कुमार नट को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया.