रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के करड़ा गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट: कोरोना वायरस के चलते 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई
प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के परिजनों को क्वॉरेटाइन किया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है. रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के निवास स्थान के आस-पास कंटेनमेंट जोन घोषित कर स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग के साथ ही अन्य कार्रवाई संबंधित बीसीएमओ कर रहे हैं.
पढ़ें: विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर CM गहलोत को दिया जवाब
वहीं, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से अब तक जिले में कुल 43110 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 39065 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 721 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 18089 सैंपल जांच के लिए प्रक्रियाधीन है. बुधवार को जिले में 521 चिकित्सा टीमों द्वारा 8927 घरों का सर्वे कर 23,927 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 26437
राजस्थान में बुधवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26,437 हो गया है. साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 530 पर पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 11,23, 902 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6405 एक्टिव केस हैं.