ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:57 PM IST

जालोर के रानीवाड़ा तहसील के कागमाला गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिला युवक कुछ दिन पहले ही कर्नाटक से वापस अपने घर आया था.

Rajasthan News,  Covid-19 in Jalore
रानीवाड़ा के कागमाला गांव में मिला कोरोना संक्रमित युवक

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा तहसील के कागमाला गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया है.

पढ़ें: पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में रामपाल जाट ने बताए सदन के ये नियम, खुद सुनिए...

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक कुछ दिन पहले ही कर्नाटक से घर आया था. घर आने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रवासी युवक की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. बुधवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है.

पढ़ें: Special: कोरोना काल में शिक्षा Online...लेकिन हजारों सह शैक्षिक गतिविधियों के शिक्षकों की नौकरी खतरे में

रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाए गए युवक के निवास स्थान के आस-पास कंटेनमेंट जोन घोषित कर फौरन स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के साथ ही अन्य का़र्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र में दिनों-दिन तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर पुलिस- प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 25806

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक 235 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 25,806 हो गया है. साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 527 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 10,96,696 सैंपल लिए गए है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6080 एक्टिव केस है.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा तहसील के कागमाला गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया है.

पढ़ें: पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में रामपाल जाट ने बताए सदन के ये नियम, खुद सुनिए...

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक कुछ दिन पहले ही कर्नाटक से घर आया था. घर आने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रवासी युवक की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. बुधवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है.

पढ़ें: Special: कोरोना काल में शिक्षा Online...लेकिन हजारों सह शैक्षिक गतिविधियों के शिक्षकों की नौकरी खतरे में

रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाए गए युवक के निवास स्थान के आस-पास कंटेनमेंट जोन घोषित कर फौरन स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के साथ ही अन्य का़र्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र में दिनों-दिन तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर पुलिस- प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 25806

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक 235 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 25,806 हो गया है. साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 527 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 10,96,696 सैंपल लिए गए है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6080 एक्टिव केस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.