जालोर. जिले में कोरोना के विरुद्ध चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत 'नो मास्क नो एन्ट्री' का अधिकाधिक प्रचार करने के उद्देश्य से बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी राजेन्द्र आहुजा ने जन आंदोलन अभियान की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी राजेन्द्र आहूजा ने शहर में बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों से मास्क पहनने की समझाइश करने के साथ ही परिषद कार्मिकों को जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए.
उन्होंने वर्तमान में सर्दी के मौसम, त्यौहारी सीजन और वैवाहिक कार्यक्रम अधिक होने से कोविड-19 संक्रमण अधिक फैलने की संभावनाओं को देखते हुए अभियान में तेजी लाकर आमजन को जागरूक करने के बात कही. उन्होंने नगर परिषद के प्रांगण में कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने की दृष्टि से बनाई गई रंगोली की प्रशंसा की. साथ ही नगरपरिषद अधिकारी-कार्मिकों को शपथ दिलाकर नियमित रूप से मास्क का उपयोग करने, दो गज की दूरी बनाये रखने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर थूकने और कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर त्वरित जांच कराने व एडवाईजरी एवं दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ ही आमजन, परिवारजनों व रिश्तेदारों को जागरूक करने की शपथ दिलवाई गई.
राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी राजेन्द्र आहुजा ने शहर में विभिन्न मंदिरों व मस्जिदों में जाकर पुजारियों, मौलवियों व श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने की बात कही. साथ में उन्होंने शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूमकर जायजा लिया और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाइश की.
मैरिज हाॅल संचालकों को कोरोना गाइडलाइन्स की पालना के निर्देश...
जिले भर में बढ़ते कोरोना के मामलों व शादियों की सीजन के चलते बुधवार को जालोर उपखण्ड अधिकारी चंपालाल जीनगर की अध्यक्षता में पुलिस थाना कोतवाली परिसर में मैरिज हॉल संचालकों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विवाह सीजन में कोरोना गाइडलाइन की पालना के संबंध में चर्चा की गई.
पढ़ें- पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण
बैठक में उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर ने मैरिज हाॅल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मैरिज हाॅल में आयोजित होने वाली शादियों के संबंध में विवाह आयोजनकर्ता से अनिवार्य रूप से विवाह में 100 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित नहीं करने, मास्क लगाने सहित कोरोना एडवाइजरी का पालन करने का शपथ पत्र लेने के निर्देश दिए. साथ ही मैरिज हाॅल के प्रवेश द्वार पर 'नो मास्क-नो एंट्री' के बैनर लगाकर इसकी सख्ती से पालना की बात कही.
पोस्टर, बैनर व स्टीकर चस्पा कर आमजन को किया जा रहा जागरूक...
कोरोना संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए राज्य भर में चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा शहर भर में कोरोना जागरूकता पोस्टर व स्टीकर चस्पा किए जा रहे हैं. साथ ही फलेक्टस बैनर लगा कर आम जन को जागरूक किया जा रहा है.
राज्य भर में चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान द्वितीय के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर से प्राप्त प्रचार सामग्री का जालोर शहर में वितरण व चस्पा करने के साथ ही जिले भर में उपखण्ड अधिकारियों, नगरीय निकाय एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पहुंचाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. जहां से इसे आम जन में जागरूकता के लिए वितरण व चस्पा करवाया जाएगा.