रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस दिनों दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसको रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. रानीवाड़ा तहसील के सेवाड़ा स्थित प्राचीन धाम पातालेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष सावन के महीने के प्रत्येक दिन करीब 500 से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आते थे. इस बार कोरोना के कारण सावन महीने के प्रत्येक दिन महज 15 से 20 श्रद्धालु ही दर्शन करने आते हैं. वहीं ज्यादातर शिव भक्त अपने घरों में रहकर शिव भक्ती करते हैं.
मंदिर के पूजारियों का कहना है कि हर वर्ष सावन महीने के सोमवार को श्रद्धालु की इतनी भीड़ रहती है कि मंदिर में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती थी. लेकिन इस बार कोरोना के कारण बिल्कुल कम श्रद्धालु ही मंदिर में पहुंच कर भोलेनाथ के दर्शन करते हैं. उनका कहना है कि मंदिर में श्रद्धालु मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए मंदिर में पहुंचते हैं. यादि कोई भी श्रद्धालु मास्क नहीं पहनकर आता है और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करता है तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा काईवाई की जा रही है.
पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसीबी की टीम विधायकों को नोटिस देने आज होगी मानेसर रवाना
तहसीलदार और थानाधिकारी ने ली पूर्व में बैठक...
रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा और करड़ा पुलिस थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने पातालेश्वर महादेव मंदिर के पुजारीयों की बैठक लेकर श्रावण मास के चलते लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं देने और पूजा करने आने वाले भक्तगणों को प्रवेश नहीं देने हेतु पाबंद किया गया है. वहीं सावन महीने में पातालेश्वर महादेव मंदिर सेवाड़ा में भीड़ नहीं जमा हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
कोरोना ने पुजारियों की उम्मीद पर पानी फेरा...
हर वर्ष का सावन महीना मंदिर के पुजारियों के लिए उम्मीद भरा और लाभ दायक रहता है. जिससे की पुजारियों के अच्छी खासी रुपयों की भक्तों द्वारा अवाक होती है. वहीं, इस बार कोरोना के चलते पुजारियों की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
पढ़ेंः प्रदेश में चल रहे सियासी खींचतान के बीच गुरुवार को क्या कुछ रहा खास, देखें स्पेशल रिपोर्ट
गुजरात महज 9 किलोमीटर दूर...
पातालेश्वर महादेव मंदिर सेवाड़ा से गुजरात बोर्डर महज 9 किलोमीटर दूर है. जिससे की गुजरात के भी हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मगर इस बार कोरोना के चलते गुजरात के भी बहुत कम ही श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.