ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना का आंकड़ा 2000 हजार के पार, अब बढ़ते आंकड़े बढ़ा रहे हैं चिंता

जालोर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ा दो हजार पार कर चुका है. पिछले 10 दिन में 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिससे जिले के हालात चिंताजनक बन गए हैं. अब तक जिले में कोरोना जांच के लिए 96 हजार 764 लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें से 91 हजार 538 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 2015 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जालोर की खबर जालोर में कोरोना केस कोरोना के आंकड़े कोरोना अपडेट न्यूज राजस्थान में कोरोना केस Jalore news  Corona case in Jalore  Corona figures  Corona Update News    Corona case in Rajasthan
कोरोना का आंकड़ा 2000 हजार के पार
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:10 PM IST

जालोर. कोरोना की दस्तक पहली बार जिले में 6 मई को हुई थी. उसके बाद कोरोना के मामले सामने आते रहे और तेजी से लोग निगेटिव भी होते रहे. लेकिन पिछले 20 दिनों में जिस प्रकार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, उससे अब हालात चिंताजनक बन गए हैं.

जालोर की खबर जालोर में कोरोना केस कोरोना के आंकड़े कोरोना अपडेट न्यूज राजस्थान में कोरोना केस Jalore news  Corona case in Jalore  Corona figures  Corona Update News    Corona case in Rajasthan
कोरोना का आंकड़ा 2000 हजार के पार

वहीं अब कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी दो हजार के पार चला गया है. ऐसे में पंचायतीराज चुनाव के बीच अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार देर रात तक आई रिपोर्ट में 92 लोगों के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी. जबकि सोमवार को भी 100 से ज्यादा कोविड- 19 संक्रमित मिले थे. जिले में अब तक 2,015 कोविड- 19 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिसमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब जिले में 540 एक्टिव मरीज हैं, जो कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस कर्मियों ने मेस के खाने का किया बहिष्कार, 2400 के बजाय 3600 ग्रेड पे करने की उठाई मांग

उन्होंने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में 32 जालोर शहर, 15 सांचौर, भीनमाल में 8, जसवंतपुरा में 8, सायला में 5, सियाणा में 4, देवकी में 2, राजपुरा में 2, रानीवाड़ा में 2, ओड़वाड़ा में एक, भेटाला में 1, बागरा, सांकरणा, बागोड़ा, चाटवाड़ा, रामसीन, देवपुरा, धोरा ढाणी, जालोरा खुर्द, ओटवाला, दहिपुर, मेडक कला और विराणा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक जिले में 96 हजार 764 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 91 हजार 538 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

10 दिनों में 500 से ज्यादा संक्रमित आए सामने

कोरोना का पहला मामला 6 मई को सामने आया था, उसके बाद मई माह में 162, जून में 137, जुलाई में 856, अगस्त में 203 और सितंबर में 22 सितंबर तक 657 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें पिछले मात्र 10 दिनों में 500 से ज्यादा पॉजिटिव सामने आए हैं.

जालोर. कोरोना की दस्तक पहली बार जिले में 6 मई को हुई थी. उसके बाद कोरोना के मामले सामने आते रहे और तेजी से लोग निगेटिव भी होते रहे. लेकिन पिछले 20 दिनों में जिस प्रकार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, उससे अब हालात चिंताजनक बन गए हैं.

जालोर की खबर जालोर में कोरोना केस कोरोना के आंकड़े कोरोना अपडेट न्यूज राजस्थान में कोरोना केस Jalore news  Corona case in Jalore  Corona figures  Corona Update News    Corona case in Rajasthan
कोरोना का आंकड़ा 2000 हजार के पार

वहीं अब कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी दो हजार के पार चला गया है. ऐसे में पंचायतीराज चुनाव के बीच अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार देर रात तक आई रिपोर्ट में 92 लोगों के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी. जबकि सोमवार को भी 100 से ज्यादा कोविड- 19 संक्रमित मिले थे. जिले में अब तक 2,015 कोविड- 19 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिसमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब जिले में 540 एक्टिव मरीज हैं, जो कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस कर्मियों ने मेस के खाने का किया बहिष्कार, 2400 के बजाय 3600 ग्रेड पे करने की उठाई मांग

उन्होंने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में 32 जालोर शहर, 15 सांचौर, भीनमाल में 8, जसवंतपुरा में 8, सायला में 5, सियाणा में 4, देवकी में 2, राजपुरा में 2, रानीवाड़ा में 2, ओड़वाड़ा में एक, भेटाला में 1, बागरा, सांकरणा, बागोड़ा, चाटवाड़ा, रामसीन, देवपुरा, धोरा ढाणी, जालोरा खुर्द, ओटवाला, दहिपुर, मेडक कला और विराणा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक जिले में 96 हजार 764 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 91 हजार 538 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

10 दिनों में 500 से ज्यादा संक्रमित आए सामने

कोरोना का पहला मामला 6 मई को सामने आया था, उसके बाद मई माह में 162, जून में 137, जुलाई में 856, अगस्त में 203 और सितंबर में 22 सितंबर तक 657 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें पिछले मात्र 10 दिनों में 500 से ज्यादा पॉजिटिव सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.