जालोर. कोरोना की दस्तक पहली बार जिले में 6 मई को हुई थी. उसके बाद कोरोना के मामले सामने आते रहे और तेजी से लोग निगेटिव भी होते रहे. लेकिन पिछले 20 दिनों में जिस प्रकार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, उससे अब हालात चिंताजनक बन गए हैं.
वहीं अब कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी दो हजार के पार चला गया है. ऐसे में पंचायतीराज चुनाव के बीच अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार देर रात तक आई रिपोर्ट में 92 लोगों के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी. जबकि सोमवार को भी 100 से ज्यादा कोविड- 19 संक्रमित मिले थे. जिले में अब तक 2,015 कोविड- 19 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिसमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब जिले में 540 एक्टिव मरीज हैं, जो कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें: पुलिस कर्मियों ने मेस के खाने का किया बहिष्कार, 2400 के बजाय 3600 ग्रेड पे करने की उठाई मांग
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में 32 जालोर शहर, 15 सांचौर, भीनमाल में 8, जसवंतपुरा में 8, सायला में 5, सियाणा में 4, देवकी में 2, राजपुरा में 2, रानीवाड़ा में 2, ओड़वाड़ा में एक, भेटाला में 1, बागरा, सांकरणा, बागोड़ा, चाटवाड़ा, रामसीन, देवपुरा, धोरा ढाणी, जालोरा खुर्द, ओटवाला, दहिपुर, मेडक कला और विराणा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक जिले में 96 हजार 764 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 91 हजार 538 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
10 दिनों में 500 से ज्यादा संक्रमित आए सामने
कोरोना का पहला मामला 6 मई को सामने आया था, उसके बाद मई माह में 162, जून में 137, जुलाई में 856, अगस्त में 203 और सितंबर में 22 सितंबर तक 657 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें पिछले मात्र 10 दिनों में 500 से ज्यादा पॉजिटिव सामने आए हैं.