जालोर. जिले के राजीव गांधी भवन में शनिवार को उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया.
पढ़ें- राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया
इस मौके पर कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज मेहर ने बाइक चालकों को करीब 250 हेलमेट वितरित किए.साथ ही महिलाओं को 50 को कंबल भी बांटे. इस दौरान शहर के राजीव गांधी भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डां समरजीतसिंह समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.
वहीं इस मौके पर कांग्रेस के वक्ताओं ने कार्यक्रम में आए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम में सवाराम पटेल, मंजू मेघवाल, शोभा सूंदेशा, लीला राजपुरोहित, जुबेदा बानू, जितेंद्र कसाना, योगेंद्र सिंह कुंपावत, सोहनलाल देवडा, नाजिम अली, पन्ने सिंह पोषणा और गनी खान सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.