जालोर. नगरीय चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने अपने-अपने संभावित प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लेना शुरू कर दिया है. सोमवार को शहर के राजीव गांधी भवन में जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी और सादुलशहर से विधायक व नगरीय चुनाव के जिला प्रभारी जगदीश जांगिड़ ने सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समरजीत सिंह की मौजूदगी में संभावित प्रत्याशियों से फीडबैक लिया.
समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि आज लोगों का कांग्रेस की तरफ झुकाव है. जिसके कारण हर वार्ड से कांग्रेस के लिए 4 से 5 आवेदन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगरीय चुनाव को लेकर एक कमेटी गठित कर रही है. जिसमें प्रदेश स्तर के नेता से लेकर स्थानीय नेताओं की भागीदारी होगी. स्थानीय विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी से लेकर आम कार्यकर्ता की राय ली जाएगी. जिससें हम कांग्रेस की ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सके.
भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जालोर जिले में जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव होने हैं. यहां दोनों जगहों पर कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में दूसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार मंदी का दौर है. युवाओं को रोजगार मिलने के बजाय उनकी नौकरी जा रही है. जिसके कारण अब लोग भाजपा से त्रस्त होकर कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.
पढ़ें- जालोरः आपसी कहासुनी में धक्का लगने से युवक की मौत
नगरीय चुनाव प्रभारी जगदीश जांगिड़ ने कहा कि पिछले 10 महीने से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण लोगों का झुकाव कांग्रेस की तरफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नगरीय चुनाव की तैयारियां पहले से पूरी कर रखी है. जिसके कारण कांग्रेस 3 या 4 अक्टूबर तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. बैठक में जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह, पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.