जालोर. कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम और कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया. जिसमें कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार पर सीबीआई और ईडी का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया.
नरेन्द्र मोदी और अमित शाह कर रहे बदले की भावना से काम
युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सांखला ने बताया कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह बदले की भावना से कार्य कर रहे हैं, पहले पी चिदंबरम को लोकतंत्र को दरकिनार करके अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया और अब कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ट नेता डी के शिवकुमार को गलत माहौल बनाकर झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. युवा कांग्रेस इस निकम्मी सरकार के ऐसे कृत्य की निंदा करती है. देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है सीबीआई और ईडी मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
पढ़ें: INX मीडिया मामला: चिदंबरम ED के सामने आत्मसमर्पण को तैयार
आज देश में महंगाई की दर आसमान छु रही है, विकास दर सबसे निचले स्तर पर है, रूपया गिर रहा है और अर्थव्यस्था पटरी से उतर चुकी है पर मोदी सरकार इन सब पर काम करने के बजाय इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को फंसा रही है. पुरे देश में इसको लेकर युवा कांग्रेस प्रदर्शन कर विरोध करेगी और मोदी सरकार के तानाशाही रवैये का जवाब दिया जायेगा.
अमित शाह के बेटे जय शाह पर की जाए कार्रवाई
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने लंबे समय तक देश में सरकार चलाई है. लेकिन, कभी भी इस तरह बदले की भावना से कार्य नहीं किया. प्रधानमंत्री मोदी को अमित शाह के बेटे जय शाह द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर पच्चास हज़ार से करोड़ों रुपये की आय के मामले में कुछ नज़र नहीं आता. मोदी को जयशाह मामले में जवाब देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सोनाली जेटली के बैंक खाते में चोबीस लाख नीरव मोदी ने क्यों जमा करवाए. इस बात की जांच करवाने के बजाय कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: स्कूल संचालक बोले करेंगे नियमों की पालना, RTO ने कहा बच्चों की सुरक्षा ही प्राथमिकता
इस दौरान कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष नेनसिंह जी राजपुरोहित, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जवानाराम जी माली, नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो,अधिवक्ता रामेश सोलंकी, जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत और अजय ओझा सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे.