रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती आजोदर बडगांव सड़क मार्ग पर दो स्वीफ्ट कारों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ग्रामीणों की सूचना पर 104 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के द्वारा चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गुजरात रेफर किया.
घटना की जानकारी मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका रिपोर्ट तैयार कर दोनों कारों को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर लगा जमा को खुलवाया गया. पुलिस के अनुसार आजोदर बडगांव हाईवे सड़क मार्ग पर दो स्वीफ्ट कारों में जबरदस्त भीषण भिड़ंत हो गई, जिससे एक कार में सवार देवपुरा निवासी पुखराज चौधरी और दूसरी कार में सवार धनवाड़ा निवासी रामपाल सिंह, सूरज कंवर व गणपत सिंह गंभीर रूप घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. साथ ही दो कारों के बीच भीषण भिड़ंत हो जाने से दोनों कारें काफी क्षतिग्रस्त हुई हैं.
यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर: डंपर के टक्कर मारने से पैदल जा रहे युवक की मौत
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन को लेकर रानीवाड़ा तहसील के सूरजवाड़ा गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर आयोजित हुआ. सूरजवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच कृष्णा राजपुरोहित ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं उन्होंने प्रत्येक परिवार को इस योजना से जुड़ने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पंचायत कार्मिक उपस्थित रहे.