रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता शनिवार को रानीवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहें. जिला कलेक्टर गुप्ता ने रानीवाड़ा क्षेत्र से लगते गुजरात बॉर्डर पर लगाई गई चौकियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने मीडिया से रुबरु होते बताया कि जालोर जिला बड़ा होने की वजह से यहां 13 जगहों पर चौकियां लगाई है. वहां पर महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे राजस्थानी प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच होने के बाद ही उन्हें जिले में एंट्री दी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमने चार लाख पेंपलेट छपवाए है, उन्हें आगनबाडी के कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पंपलेट बांटकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग फर्जी अफवाह फैला रहे हैं. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जिला कलक्टर गुप्ता ने जालोर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसलिए जालोर वासी जिला प्रशासन का पूरी तरह से सपोर्ट करें.
इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबुलाल पुरोहित, विकास अधिकारी राजेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, रानीवाड़ा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी, अतिरिक्त विकास अधिकारी मागाराम देवासी, थानाधिकारी मिट्ठू लाल सहित कई सरकारी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे.