जालोर. जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मध्यनजर कलेक्टर महेंद्र सोनी ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कक्षा 1 से आठवी तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे,जबकी किशोरावस्था वाले छात्र धूप खिलने के बाद स्कूल जाएंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है.
बता दें कि इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया, जबकि कक्षा 9 से 12 के छात्रों का स्कूल जाने के समय में बदलाव करते हुए सुबह 10.30 से 3.30 बजे तक किया गया. ज्ञात रहे कि अभी शीतकालीन अवकाश चल रहे थे, जो आज खत्म होने वाले है. लेकिन ठंड होने के कारण छुट्टियों को बढ़ाया गया है.
पढ़ेंः ईटीवी भारत के दर्शकों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में शीतलहर का प्रकोप है. जिसके कारण आदेश निकाल कर अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही कहा कि इस दौरान शिक्षकों को पूर्व समय के अनुसार ही स्कूल में आना होगा. आदेश में यह भी हवाला दिया है कि शिक्षक पूर्व निर्धारित समय पर स्कूल आकर चुनाव संबंधित कार्य का निष्पादन करेंगे.