जालोर. जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वाटर के आगे पेड़ से लटक कर CID कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतार कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
एएसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सीआईडी कांस्टेबल जगदीश बिश्नोई ने अपने आवास के बाहर एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को उतार कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, कांस्टेबल के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पढ़ें- बाड़मेरः सिवाना में युवक ने मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग, मौत से पहले पोस्ट की वीडियो
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार सीआईडी कांस्टेबल जगदीश बिश्नोई के आत्महत्या के मामले में अभी तक आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है, न ही कोई सुसाइड नोट मिला है. हालांकि, मृतक कांस्टेबल के परिजन आने के बाद कमरे की भी तलाशी ली जाएगी. जिसमें हो सकता है, पुलिस को आत्महत्या के कारणों का कुछ पता लग सके.