जालोर. भीनमाल शहर से 15 जुलाई को लापता हुए टैक्सी चालक बरकत खान के मामले में बुधवार को भीनमाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने एक खेत से बरकत खां के जले हुए शव को बरामद कर एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः 'आस्थावान' चोर : पहले भगवान के सामने हाथ जोड़े...फिर लूट ली पूरी दुकान, चोरी CCTV में कैद
इस मामले में अभी तक पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खानपुर गांव के खेत में बने कुएं से भीनमाल पुलिस ने लापता बरकत खान का जला हुआ शव बरामद किया है.
पुलिस ने खानपुर निवासी गबाराम पुत्र लखाराम चौधरी को हिरासत में लिया है. शंका जताई जा रही है कि पहले बरकत खांन की हत्या की गई उसके बाद में उसके शव को कुएं में डालकर जलाया गया है.
जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में अवैध संबंध होने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. हत्या के कारणों और किसी और के शामिल होने को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
भीनमाल निवासी बरकत खान 15 जुलाई को घर से 10 बजे टैक्सी रिपेयर करवाने का कहकर निकला था, लेकिन 3 बजे तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. तलाश के दौरान परिजनों को नरता गांव रोड पर लावारिस हालत में बरकत खान की टैक्सी मिली. जिसके बाद बरकत के मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.
पढ़ेंः दो महीने पहले ही हुई थी शादी, युवक ने घर में लगाया फंदा...पोकरण पुलिस ने मौके का जायजा
परिजनों ने भीनमाल थाने में बरकत खान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस घटना को लेकर कई लोग धरने पर भी बैठ गए थे. वहीं, बरकत खान के संबंध में कोई सुराग नहीं मिलने के कारण मंगलवार को जिलेभर में ज्ञापन भी सौंपे गए थे.