सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर उपखंड के बिछावाड़ी सरहद में सरवाना पुलिस थाने की गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिसमें सरवाना पुलिस थानाधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवाना पुलिस थाने की गाड़ी सांचौर से सरवाना जा रही थी. वहीं ट्रक सरवाना से सांचौर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान बिछावाड़ी सरहद में सरवाना पुलिस थाने की गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिसमें पुलिस गाड़ी में सवार सरवाना पुलिस थानाधिकारी अमर सिंह, हेड कांस्टेबल पूनमाराम, ड्राइवर मुकनाराम, कांस्टेबल प्रकाशराम, मुकेशदान और खुशीराम घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है.
पढ़ेंः झुंझुनू: अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर
वहीं घटना की सूचना मिलने ही सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित ने बताया इस दुर्घटना में ड्राइवर मुकनाराम और हेड कांस्टेबल पुनमाराम की हालत गंभीर होने पर दोनों को गुजरात रेफर किया गया है.
राजसमंद में 3 साल के मासूम और 24 वर्षीय युवक की मौैत
राजसमंद में बेकाबू ट्रक ने शनिवार को बाइक को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट में 2 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक गंभीर घायल हो गया. एक्सीडेंट में 3 साल के मासूम और 24 वर्षीय युवक की मौैत हो गई. हादसा राजसमंद के नेशनल हाईवे 8 पर हुआ. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है.