चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इलाके में शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो भी गई.
पढ़ें: अजमेर: लुभावनी स्कीम देकर लोगों से हड़पी गई करोड़ों रुपये की रकम, मामला दर्ज
वहीं, मृतक की शिनाख्त नागौर जिले के नावा निवासी भुनाराम जाट के रूप में हुई है. मृतक के सिर में कई चोट के निशान हैं. वहीं, गले में फंदा लगा हुआ है. प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना जा रहा है. एसएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
पढ़ें: भरतपुर: बिजली नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने करीब 36 घंटे से GSS के बाहर डाला डेरा
एफएसएल की टीम ने मौके से कई साक्ष्य उठाए हैं. जानकारी के मुताबिक युवक का मर्डर कहीं दूसरी जगह हुआ है. इसके बाद आरोप उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुट गई है.