रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती धानोल गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा करने के चक्कर में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रानीवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मामले के अनुसार फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में भू माफियाओं और अन्य लोगों की नजर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर है.
इसी वजह से धानोल में यह खूनी संघर्ष हुआ. इंद्रा कॉलोनी में दो परिवार आमने सामने ही रहते हैं. इसी क्षेत्र में एक सरकारी जमीन है, जो पिछले काफी समय से खाली पड़ी है. पिछले काफी समय से इन दोनों ही परिवारों की नजर इस जमीन पर थी. शनिवार को इस पर कब्जा करने के चक्कर में दोनो गुट आपस में भिड़ गए.
पास में रह रहे बाबूराम देवासी और उसके परिवार ने यहां अतिक्रमण की कोशिश की तो सामने कृषि कुएं पर रह रहे मेदाराम मेघवाल और उसका परिवार भी वहां आ पहुंचा. इस दौरान दोनों गुट आमने सामने हो गए. मामला बिगड़ गया और मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों गुटों से कुल 7 लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.