मकराना (नागौर). रविवार को लायंस क्लब की ओर से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुरावतिया ने बताया कि, शिविर प्रात: 9 से दोपहर 3 तक चला. शिविर प्रारंभ से पूर्व एक समारोह का आयोजन भी किया गया. शिविर शुभारंभ समारोह के दौरान आयोजकों की ओर से अतिथियों सहित चिकित्सकों की टीम का माला पहनाकर स्वागत किया गया.
लॉयन्य क्लब के अध्यक्ष महावीर पारीक एवं सचिव सुरेन्द्र रान्दड़ ने बताया कि संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल जयपुर एवं सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर ब्लड बैंक की टीमों ने 251 यूनिट रक्त संग्रहण का कार्य किया. शिविर में रक्तदान के लिये युवा प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक उत्साह के साथ शिविर में पहुंचे. इस रक्तदान शिविर विद्यालय के छात्र सहित शहर की अधिकांश सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
समारोह के दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुरावतिया ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये. उन्होनें ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में कभी भी रक्त की कमी नहीं होती है. उन्होने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्त का दान किसी की जिदंगी बचा सकता है. इस लिये रक्तदान को महादान कहा जाता है. ऐसे में रक्तदान करने से कभी भी पीछे नहीं रहना चाहिए.
पढ़ें- जालोर में किसान गोष्ठी का आयोजन, किसानों को दी जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी
क्लब अध्यक्ष पारीक ने कहा कि रक्तदान के जरिए सैकड़ों जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है. इस शिविर के सफल आयोजन को लेकर भारत राजस्थान राज्य स्काउड गाईड, हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति की ओर से भी अपनी सेवाएं दी गई.