भीनमाल (जालोर). जिले में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल भीनमाल ग्रामीण मंडल जुंजाणी मंडल की तरफ से थुर में हुए प्रकरण पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी भीनमाल को ज्ञापन सौंपकर जालौर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में थुर गांव में बालिका के साथ हुए अपहरण और उसकी मां की हत्या प्रकरण में दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई.
ज्ञापन में बताया गया कि थुर गांव की बालिका का अपहरण कर उसके बाद उसकी मां का हत्या करने का प्रकरण हुआ है. उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके अलावा पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. जिस आज दिन तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है. वहीं पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद प्रतीत हो रही है.
इसीलिए पीड़िता को आज तक न्याय नहीं मिला. इसके अलावा पुलिस की ओर से उक्त प्रकरण को मात्र औपचारिकता की गई है, जो निंदनीय है. साथ ही इस प्रकरण में महिलाओं में बाल अपराध होना राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती है. उक्त प्रकरण को लेकर कांग्रेस सरकार में बढ़ रहे अपराधों की भाजपाइयों ने निंदा की. इसके बाद राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: किसान आंदोलन: बहरोड़ से सटे हरियाणा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, वाहनों को किया गया डायवर्ट
जिसमें पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने और जिले में वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की गई. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलाराम देवासी, पूर्व जिला प्रमुख वन्ने सिंह गोहिल, पूर्व प्रधान धुखाराम, प्रधान किरण भारतीय, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर शेखर व्यास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.