रानीवाड़ा (जालोर). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से पूरे देश में 8 जून से 15 जून तक बूथ संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए एक साल के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों और जनता के कल्याणार्थ चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जा रही है. इस क्रम में जालोर जिले की रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पांचों मण्डल रानीवाड़ा, बडगांव, सांकड़, करड़ा और जसवन्तपुरा में बूथ संपर्क अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के साथ विधायक नारायण सिंह देवल ने में भाग लिया.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लिये गये ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि, देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में सशक्त सरकार चल रही है. जिसने शुरुआती 6 महिनों में ही तीन तलाक, धारा 370, अनुच्छेद 35 ए, राम मन्दिर का फैसला, नागरिकता संशोधन कानून जैसे अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये. वर्तमान में अर्न्तराष्ट्रीय सीमा पर चीन के साथ चल रहे विवाद पर राव ने कहा कि, चाहे कुछ भी हो जाये, ये नरेन्द्र मोदी की सरकार है, देश की एक इंच भी जमीन पर चीन को कब्जा नहीं करने देगी. इस अवसर पर रानीवाड़ा विधायक देवल ने मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में गांव, गरीब, किसान, महिला, पिछड़ा, दलित और अन्य वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
ये पढ़ें: भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाभी, जिला महामंत्री प्रकाश परमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचन्द जैन, जिला महामंत्री ऊक सिंह परमार, जिला मंत्री मनजीराम चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बडगांव बाबूलाल पुरोहित, मण्डल अध्यक्ष सांकड अमृत लाल चौधरी, मण्डल अध्यक्ष करड़ा तुलसाराम मांजू, मण्डल महामंत्री हेमाराम विश्नोई, जिला परिषद सदस्य राजेश भील सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.