सांचौर (जालोर). जिले की झाब थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जोधावास सरहद में कार्रवाई करते हुए 7 किलो डोडा पोस्त व 250 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में झाब पुलिस थानाधिकारी अनु चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने डीएसटी टीम की सूचना पर जोधावास फांटा पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकवाकर जांच की. मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों की पुलिस ने तलाश ली, तो उनके कब्जे से 250 ग्राम अफीम का दूध व 7 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया.
पढ़ें- अलवर: पेपर की आड़ में ले जा रहे थे 229 किलो गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से वाडा भाडवी निवासी नरसीराम पुत्र लखमाराम और अगराराम पुत्र कालाराम हैं. पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज अनुसंधान जारी है.