जालोर. जिले में शनिवार को पुलिस की ओर से दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें एक जगह दो लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया गया. वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने भीनमाल में रामसीन के पास मुखबिरी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 230 पेटी शराब बरामद की हैं.
दरअसल, एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जालोर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पाली से गुजरात अवैध तरीके से ले जाई जा रही 230 पेटी शराब के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और दो वाहनों को जब्त किया. वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई बागरा व सायला पुलिस की संयुक्त टीम ने किया. जिसमें करीब 520 किलो डोडा पोस्त के साथ दो लग्जरी गाड़ियां जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जबकि आरोपी के दूसरे साथी मौका देखकर भाग गए.
लग्जरी गाड़ियों में तस्करी के बढ़ रहे है मामले
बताया जाता है कि जिले में अवैध शराब व डोडा पोस्त की भारी मात्रा में तस्करी होती है. इसमें अब तस्कर हाईटेक तकनीक के साथ लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करने लगे हैं. पिछले दिनों पुलिस की ओर से अवैध डोडा पोस्ट जब्त करने की कार्रवाई की गई थी, जिसमें लग्जरी गाड़ी को जब्त किया था. वहीं, आज पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा पोस्ट बरामद किया है, जिसमें तस्करों से दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं.