ETV Bharat / state

भीनमाल विधायक ने CM गहलोत को पेयजल समस्याओं से करवाया अवगत

कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने सांसदों और विधयकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान भीनमाल विधायक ने अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों के बारे में अवगत कराया. साथ ही उन्होंने पेयजल संबंधी योजनाओं में अटके बजट को पास करवाने की मांग की और लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने को कहा.

Bhinmal news, Bhinmal MLA, problems of drinking water
भीनमाल विधायक ने पेयजल संकट से सीएम गहलोत को अवगत करवाया
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:26 AM IST

भीनमाल (जालोर). भीनमाल विधायक पूराराम चोधरी ने सीएम गहलोत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रवासियों के मुद्दे के साथ क्षेत्र में पेयजल समस्याओं से भी सीएम गहलोत को अवगत करवाया. इस दौरान विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की भयंकर समस्या है. इसको लेकर विधायक ने पेयजल योजना में अटके बजट को तुरंत पास करवाकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. बता दें कि कोरोना वायरस के तहत देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई.

भीनमाल विधायक ने पेयजल संकट से सीएम गहलोत को अवगत करवाया

यह भी पढ़ें- खबर का असर : गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान विभिन्न मांगों को रखा, जिसके अंतर्गत उन्होंने पेयजल समस्या को मुख्य तौर पर रखा. साथ ही चिकित्सा विभाग में नई भर्तियां, चिकित्सकों के रिक्त पदों सहित विभिन्न मुद्दों को सीएम के बीच रखा. इसमें सीएम, राज्य के मंत्रीमंडल, लोकसभा और विधानसभा सदस्यों के साथ संभागवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी के संबध में फीडबैक और सुझाव लेने के लिए संवाद किया.

इस संवाद का आरंभ उदयपुर संभाग से हुआ. इसके बाद जोधपुर संभाग से संवाद हुआ, जिसमें संभाग के जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक समस्याओं जैसे प्रवासियों के आवागमन की अनुमति और सुविधा, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, कोरोना प्रभावित क्षेत्र की सीमा निर्धारण, चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भर्ती करने, मनरेगा के अंतर्गत प्रवासियों को रोजगार देने, विधायक निधि के उपयोग आदि को उठाया गया.

यह भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल: मां बन 'दक्षा' इन बच्चों के जीवन में घोल रही मिठास, खिलखिला रहा बचपन

इस बैठक में सिरोही और जालोर जिलों के प्रभारी मंत्री भवर सिंह भाटी ने बताया कि इन जिलों में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और राशन वितरण कर्मी एक टीम वर्क के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन सीमावर्ती जिलों में लगभग 60 हजार प्रवासी आए हैं और लगभग 2 लाख प्रवासियों का इन जिलों से आवागमन हुआ है. इन जिलों के अधिकांश व्यक्ति महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में फंसे हुए हैं. इन प्रवासियों को वहां भोजन और रोजगार की समस्या हो रही है. वे स्वयं के वाहन खर्चे पर राज्य में आने के लिए तैयार हैं. अतः उनके आने की अनुमति दिए जाने और रेल और बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

भीनमाल (जालोर). भीनमाल विधायक पूराराम चोधरी ने सीएम गहलोत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रवासियों के मुद्दे के साथ क्षेत्र में पेयजल समस्याओं से भी सीएम गहलोत को अवगत करवाया. इस दौरान विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की भयंकर समस्या है. इसको लेकर विधायक ने पेयजल योजना में अटके बजट को तुरंत पास करवाकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. बता दें कि कोरोना वायरस के तहत देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई.

भीनमाल विधायक ने पेयजल संकट से सीएम गहलोत को अवगत करवाया

यह भी पढ़ें- खबर का असर : गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान विभिन्न मांगों को रखा, जिसके अंतर्गत उन्होंने पेयजल समस्या को मुख्य तौर पर रखा. साथ ही चिकित्सा विभाग में नई भर्तियां, चिकित्सकों के रिक्त पदों सहित विभिन्न मुद्दों को सीएम के बीच रखा. इसमें सीएम, राज्य के मंत्रीमंडल, लोकसभा और विधानसभा सदस्यों के साथ संभागवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी के संबध में फीडबैक और सुझाव लेने के लिए संवाद किया.

इस संवाद का आरंभ उदयपुर संभाग से हुआ. इसके बाद जोधपुर संभाग से संवाद हुआ, जिसमें संभाग के जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक समस्याओं जैसे प्रवासियों के आवागमन की अनुमति और सुविधा, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, कोरोना प्रभावित क्षेत्र की सीमा निर्धारण, चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भर्ती करने, मनरेगा के अंतर्गत प्रवासियों को रोजगार देने, विधायक निधि के उपयोग आदि को उठाया गया.

यह भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल: मां बन 'दक्षा' इन बच्चों के जीवन में घोल रही मिठास, खिलखिला रहा बचपन

इस बैठक में सिरोही और जालोर जिलों के प्रभारी मंत्री भवर सिंह भाटी ने बताया कि इन जिलों में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और राशन वितरण कर्मी एक टीम वर्क के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन सीमावर्ती जिलों में लगभग 60 हजार प्रवासी आए हैं और लगभग 2 लाख प्रवासियों का इन जिलों से आवागमन हुआ है. इन जिलों के अधिकांश व्यक्ति महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में फंसे हुए हैं. इन प्रवासियों को वहां भोजन और रोजगार की समस्या हो रही है. वे स्वयं के वाहन खर्चे पर राज्य में आने के लिए तैयार हैं. अतः उनके आने की अनुमति दिए जाने और रेल और बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.