आहोर (जालोर). राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसकी पालना को लेकर भाद्राजून थाना पुलिस कस्बे में मुख्य बाजार समेत आसपास के मौहल्ले व गावों में गश्त करते नजर आ रहे हैं. लाॅकडाउन की पालना करवाने के लिए तैनात पुलिस के जवानों द्वारा बेवहज घूमने वालों पर सख्ती की जा रही है. वहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को घरों में रहकर लाॅकडाउन की पालना करने की हिदायत दी जा रही है.
साथ ही कोविड नियमों के दौरान प्रत्येक गांव के बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा घरों के बाहर बैठे लोगों को घरों के अंदर रहने की नसीहत दे रहे हैं. गांव-गांव में बीएलओ द्वारा प्रवासियों व सक्रमित लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
चिकित्सा अधिकारी बताते हैं कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लोगों का घर में रहना ही एक मात्र विकल्प है. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार गश्त करते हुए सड़क पर घूम रहे लोगों से समझाइश करते हुए घर भेजने की कवायद में लगे हैं. वहीं मास्क लगाकर ही आवश्यक सेवा हेतु काम के लिए घर से बाहर निकलने की हिदायत दे रहे हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर के पूर्व उपप्रधान के बेटे समेत कोरोना से 16 की मौत, 468 नए संक्रमित केस
भाद्राजून थानाप्रभारी जसराज के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल भरत सिंह सिसोदिया, राजेश कुमार, भगवत कुमार समेत पुलिस टीम ने मंगलवार से दिन भर कस्बे व आसपास के अन्य मार्गों पर सख्ती बरते हुए बिना मास्क, सामाजिक दूरी, एमवी एक्ट में चालान करते हुए बाइक सवारों को जमकर फटकारा. उन्हें वापस अपने घरों एवं गांव लौटाया. साथ ही जालोर पाली चेकपोस्ट पर एएसआई किशनराम बिश्नोई मय पुलिस जाब्ता द्वारा कड़ाई से पेश आने के कारण लोगों का बाहर निकलना कम हुआ.
पुलिस यदि सख्ती नहीं दिखाती तो लॉकडाउन आदेश का पालन कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती. पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर बाइक से आते-जाते लोगों को फटकारा. पुलिस जवानों ने आते-जाते लोगों से पूछताछ की. संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर वापस रवाना किया गया. मंगलवार को ग्रामीण अंचल में भी लॉकडाउन का पूरा असर रहा. वहीं नियमानुसार आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य होटल-दुकानें नहीं खुली और लोग घरों में ही रहे. सुबह प्रशासन एवं पुलिस अमले ने गांव का गली गली चक्कर लगाए