जालोर. जिले के ग्रामीण इलाकों के गरीब किसानों को मनरेगा के तहत उनके खेत में भूमि समतलीकरण, टांका निर्माण, कच्ची मेडबंदी सहित अन्य सुधार कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में 22 से 29 जून तक 'अपना खेत अपना काम' अभियान शुरू किया जा रहा है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस दौरान जिले की 275 ग्राम पंचायत मुख्यालयों व 817 गांवों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर आयोजित किये जायेंगे.
सम्बंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी और अभियान के नोडल अधिकारी मौके पर उपस्थित होंगे. इसके लिए जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त विकास एवं ग्राम विकास अधिकारियों , पटवारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि वे पूर्व तैयारियों के साथ शिविरों में उपस्थित रहें. गांव में अपना खेत अपना काम योजना में अधिक से अधिक काश्तकारों के भूमि सुधार आदि कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत कर जिला मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: जोधपुरः मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को दिया जा रहा कम पैसा, सुनिए महिलाओं ने क्या कहा...
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि इस अभियान के तहत उनके गांव में आयोजित होने वाले शिविर में जरूर हिस्सा लें और अपने खेत में भूमि सुधार आदि कार्यो के लिये प्रस्ताव आवेदन प्रस्तुत करें. जिससे उनके प्रस्तावों को पंचायत समिति स्तर पर अनुमोदन कर वार्षिक योजना में शामिल किया जा सके.
सोमवार से जिले में कहां-कहां लगेंगे शिविर
जिला परिषद के सीईओ मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार 22 जून को अभियान के शुभारंभ पर जसवंतपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुख्यालय, जसवंतपुरा तवाव और ग्राम मुडतरा सिली खानपुर, डोरडा, राजिकावास , पुरण , बासडाधनजी , मोदरा , सीकवाडा ,कलापुरा, गजापुरा में काश्तकारों से प्रस्ताव लेने के लिये शिविर आयोजित होंगे.
इसके अलावा 22 जून को ही आहोर पंचायत समिति के ग्राम बिठुडा, चांदराई, अगवरी, पादरली, वांकली, मोरडा, भैंसवाडा( दो दिवसीय ), चरली, भाद्राजून (तीन दिवसीय), ग्राम नोसरा, गुडा रामा, वेडिया, भूति (दो दिवसीय), कंवला, पावटा, रोडला, उम्मेदपुर, बाला, रायथल में (दो दिवसीय) शिविर आयोजित होंगे.
भीनमाल पंचायत समिति के ग्राम कोट कास्ता, जैसावास, नरसाणा(दो दिवसीय), बागोडा(दो दिवसीय), पुनासा, निम्बावास व चैनपुरा में शिविर लगेंगे. इसी तरह चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम तेतरोल राठीडान, भाटकी, आरवा, रामपुरा , हनुमानपुरा, देवडा, चिम्बडा, रतनपुरा , मेलावास, गोसाईयान , डऊकियों की ढाणी, हरीपुरा हेमा की ढाणी, होतीगांव ,धरणावास, भाटवास आम्बा, का गोलिया, अणखोल, रिडका, ईशरोल, मदणियों की ढाणी, भादरूण, खेजडीयाली, निम्बाऊ, परावा, नाईयों की ढाणी, सायर का कोसिटा, पारदडी, फोगडवा, तखतगढ, चामुंडानगर , टांपी, विरावा में शिविर लगेंगे.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मनरेगा श्रमिकों ने किया योगाभ्यास...देखें
जालोर पंचायत समिति में ग्राम बागरा(तीन दिवसीय), नारणावास, बागरा रो, आकोली, सियाणा(तीन दिवसीय), देसू सामतीपुरा, ऊण में शिविर आयोजित होंगे. वहीं रानीवाडा पंचायत समिति के ग्राम बडगांव, धामसीन, कागमाला, मालवाडा, अमरापुरा, भाटवास, गांग, मंडार, धानोल, दहीपुर, आजोदर, सेवाडिया, करवाडा(दो दिवसीय), रोपसी, चितरोडी, सूरजवाडा, धूलिया, सेवाडा (दो दिवसीय), सीलासन, पाडावी, रतनपुर, कोडका, करडा, वणधर, जोडवास, मेढककंला, कुडा, जालेरा खुर्द , कोटडा, दातवाडा(दो दिवसीय), आलडी में शिविर लगेंगे.
सांचोर पंचायत समिति के ग्राम अचलपुर, गोलासन , कोड, भडवल, सरवाना, बिछावाडी, दांतिया, किलवा, हाडेतर, प्रतापपुरा, विरोल वडी, मेडाजागीर, घानता, अरणाय , पमाणा, विजरोल खेडा, चैरा(दो दिवसीय), हरियाली, धमाणा वार्ड सं एक से तीन, जाखल, पालडी(सी) डबाल, वार्ड न एक से तीन, पूर, दुगावा, सुरावा, लाछीवाड, गुन्दाऊ नैनोल में शिविर लगेंगे.
सायला पंचायत समिति के ग्राम जीवाणा(दो दिवसीय), सिराणा(दो दिवसीय), तिलोडा, दादाल, आलासन, मेगलवा, बावतरा, तालियाणा, बिशनगढ, बालवाडा, तीखी, साफाडा, आंवलोज, डांगरा, उम्मेदाबाद, केशवणा, ओटवाला, सायला , चोराऊ वालेरा, विशाला व थलवाड़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा.