जालोर. प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन ने शनिवार को एतिहातन बरतते हुए शहरों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवा दिया है, ताकि संक्रमण को खत्म किया जा सके.
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, जिले में अभी तक एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आया है, लेकिन लगातार आ रहे प्रवासियों के कारण सतर्कता बरतते हुए जिला मुख्यालय, भीनमाल और सांचोर में स्प्रे सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. जालोर नगर परिषद के आयुक्त ललित सिंह देथा ने बताया कि, कोरोना वायरस के चलते जिला मुख्यालय के सभी 40 वार्डों में 180 सफाईकर्मियों को स्प्रे सैनिटाइजेशन के लिए लगाया है. जो शहर के विभिन्न स्थानों पर स्प्रे सैनिटाइजेशन करने के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं. इसके साथ गंदे पानी की नालियों की सफाई करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि, इस अभियान के लिए दो टीम बनाई गई हैं, जो अलग-अलग पारियों में ये काम कर रही हैं.
सांचोर में सबसे ज्यादा संभावना, नेशनल हाईवे पर लगाए दो फायर ब्रिगेड वाहन
जिले के सांचौर में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है. ऐसे में सांचौर नगर पालिका ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों से विशेषकर नेशनल हाईवे-68 पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. नेशनल हाईवे 68 से गुजरात के लिए दर्जनों गाड़िया और सवारियां गुजरती हैं. जिसमें ज्यादातर सूरत से आती हैं. सूरत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने के साथ एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिसके कारण प्रशासन पहले सावधानियां बरत रहा है.