जालोर. जिले में बुधवार को मूकबधिर छात्रावास में पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जालोर महोत्सव 2020 और 2021 के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. जहां जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जालोरवासियों के जोश और उत्साह ने जालोर महोत्सव को सफल बनाया. इतनी अच्छी टीम बधाई की हकदार है और इसमें महिलाओं की भूमिका काबिले तारीफ है.
पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ED की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कोरोना काल के मुश्किल समय में सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप इस कार्यक्रम को आयोजित करने के फैसले को जालोरवासियों ने अपने अनुशासन से सफल बनाया और इसके लिए जालोरवासी साधुवाद के हकदार है. उन्होंने कहा कि राज्य में और भी कई जगह मेले होते हैं, लेकिन जालोर जैसी टीम और जिलेवासी अनुपम है.
उन्होंने पंचायत समिति स्तर पर भी जालोर महोत्सव के बेहतरीन आयोजन के लिए समन्वयकों की प्रशंसा की. जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने कहा कि जालोर महोत्सव जालोरवासियों का उत्सव है, हर जिलेवासी पूरे उत्साह के साथ साल भर फरवरी में होने वाले इस महोत्सव का इंतजार करता है और महोत्सव में अपना पूर्ण सहयोग देता है.
उन्होंने कलेक्टर गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग और निर्देशों के बिना कार्यक्रम को सफल नहीं बनाया जा सकता था. उन्होंने कलेक्टर गुप्ता के कम समय में जालोर महोत्सव के आयोजन का फैसला लेकर जिलेवासियों की भावनाओं की कद्र करने के लिए साधुवाद दिया.
कार्यक्रम में उपस्थित जालोर उपखंड अधिकारी और जालोर महोत्सव के मुख्य समन्वयक चंपालाल जीनगर ने अगले साल पुनः इसी जोश के साथ जालोर महोत्सव मनाने और नवाचारों के साथ आने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रयासों से जालोर महोत्सव को राष्ट्रीय पटल पर लाना है.
इससे पूर्व अतिथियों ने जालोर महोत्सव 2020 और 2021 में अपनी सहभागिता निभाने वाले पंचायत समिति स्तर और उपखंड स्तर के कार्यकर्ताओं और कॉर्डिनेटर्स का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जालोर नागरिक बैंक के अध्यक्ष नितिन सोलंकी, जालोर महोत्सव के समन्वयक तरूण सिद्धावत, पूर्व समन्वयक हितेश प्रजापत, सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, नारायणलाल भट्ट, परमानंद भट्ट, टैक्सी यूनियन के अंबालाल परिहार सहित कार्यकर्ता, विभिन्न प्रतियोगिताओं के समन्वयक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. वहीं इस कार्यक्रम में मंच संचालन मांगीलाल गुर्जर, नरपत आर्य, नूर मोहम्मद और तेज सिंह ने किया.