ETV Bharat / state

RPSC Paper Leak Case - SOG की नाक के नीचे बैठ आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्र बिश्नोई ने पार किए पेपर - Jalore latest news

राजस्थान सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक (RPSC Paper Leak Case) मामले में अब पुलिस प्रशासन की नाकामी सामने आई है. जिन आरोपियों ने पेपर लीक किए, उनकी तलाश में एसओजी पिछले छह माह से लगी थी. लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी और इस बीच आरोपियों ने एक बार फिर पेपर लीक कर दिया.

RPSC Paper Leak Case
राजस्थान सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 1:12 PM IST

जालोर. पिछले छह महीनों से एसओजी जिन आरोपियों की तलाश (Rajasthan Paper Leak Serie) में खाक छान रही थी, उन्हीं आरोपियों ने एक बार फिर सरकार को धत्ता बताते हुए सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कर दिए. ऐसे में अब फिर एसओजी व राजस्थान पुलिस आरोपियों की तलाश में (RPSC 2nd Grade Paper Leak Case) जगह-जगह दबिश दे रही है. बताया गया कि सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक गिरोह के मुख्य सरगना सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण ने छह महीने पहले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक किए थे. उस मामले में एसओजी को अभी तक आरोपियों की तलाश थी, लेकिन इन आरोपियों ने जयपुर में रहकर ही सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर दिया.

पेपर लीक होने के बाद पुलिस ने मुख्य सरगना सुरेश ढाका के घर दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया. पुलिस की मानें तो उदयपुर में बस में बैठकर पेपर पढ़ रहे जिन 46 अभ्यर्थियों (Rajasthan second grade teacher exam paper) को नामजद आरोपी बनाया है. उनमें से 45 अभ्यर्थी जालोर जिले के हैं. इसमें भी 99 प्रतिशत सांचौर, चितलवाना, सरवाना, झाब और करड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, दो अभ्यर्थी तो एमबीबीएस के छात्र बताए जा रहे हैं. पकड़े गए अभ्यर्थियों में से करीब 15 के पिता सरकारी कर्मचारी हैं.

इसे भी पढ़ें - RPSC Paper Leak Case: अब तक 55 आरोपी पकड़े गए, मास्टरमाइंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ये भी थे सरगना सुरेश के संपर्क में: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी 46 अभ्यर्थी हैडमास्टर सुरेश बिश्नोई के संपर्क में थे और इनमें ज्यादातर किसान (Accused Suresh Dhaka and Bhupendra Bishnoi) परिवार से हैं. मुख्य सरगना ने हर अभ्यर्थी से 10 से 15 लाख रुपए में सौदा किया था. जिसके बाद उन्हें पेपर मुहैया कराए गए थे.

बस मालिक की दो अन्य बस भी सीज: सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पकड़ी गई बस के मालिक की बसें सांचौर से बाड़मेर के बीच चलती हैं. सांचौर पुलिस ने सांचौर से बाड़मेर जाने वाले आरके ट्रैवेल्स की दो अन्य बस सीज कर थाने में खड़ी करवाई हैं.

जालोर. पिछले छह महीनों से एसओजी जिन आरोपियों की तलाश (Rajasthan Paper Leak Serie) में खाक छान रही थी, उन्हीं आरोपियों ने एक बार फिर सरकार को धत्ता बताते हुए सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कर दिए. ऐसे में अब फिर एसओजी व राजस्थान पुलिस आरोपियों की तलाश में (RPSC 2nd Grade Paper Leak Case) जगह-जगह दबिश दे रही है. बताया गया कि सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक गिरोह के मुख्य सरगना सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण ने छह महीने पहले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक किए थे. उस मामले में एसओजी को अभी तक आरोपियों की तलाश थी, लेकिन इन आरोपियों ने जयपुर में रहकर ही सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर दिया.

पेपर लीक होने के बाद पुलिस ने मुख्य सरगना सुरेश ढाका के घर दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया. पुलिस की मानें तो उदयपुर में बस में बैठकर पेपर पढ़ रहे जिन 46 अभ्यर्थियों (Rajasthan second grade teacher exam paper) को नामजद आरोपी बनाया है. उनमें से 45 अभ्यर्थी जालोर जिले के हैं. इसमें भी 99 प्रतिशत सांचौर, चितलवाना, सरवाना, झाब और करड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, दो अभ्यर्थी तो एमबीबीएस के छात्र बताए जा रहे हैं. पकड़े गए अभ्यर्थियों में से करीब 15 के पिता सरकारी कर्मचारी हैं.

इसे भी पढ़ें - RPSC Paper Leak Case: अब तक 55 आरोपी पकड़े गए, मास्टरमाइंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ये भी थे सरगना सुरेश के संपर्क में: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी 46 अभ्यर्थी हैडमास्टर सुरेश बिश्नोई के संपर्क में थे और इनमें ज्यादातर किसान (Accused Suresh Dhaka and Bhupendra Bishnoi) परिवार से हैं. मुख्य सरगना ने हर अभ्यर्थी से 10 से 15 लाख रुपए में सौदा किया था. जिसके बाद उन्हें पेपर मुहैया कराए गए थे.

बस मालिक की दो अन्य बस भी सीज: सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पकड़ी गई बस के मालिक की बसें सांचौर से बाड़मेर के बीच चलती हैं. सांचौर पुलिस ने सांचौर से बाड़मेर जाने वाले आरके ट्रैवेल्स की दो अन्य बस सीज कर थाने में खड़ी करवाई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.