रानीवाड़ा (जालोर). बहुचर्चित देवेंद्र विश्नोई हत्याकांड का वांछित आरोपी कालुराम विश्नोई को 120 ग्राम अवैध अफीम दूध से साथ करड़ा पुलिस ने खारा सरहद से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं.
इसके तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं बिक्री की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपर विजन में करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांदु के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा खारा सरहद में कच्चे रास्ते पर एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर चालक कालूराम पुत्र लाडुराम उम्र 47 साल निवासी डीगांव पुलिस थाना करड़ा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 120 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त की गई है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश के तापमान में औसत से ज्यादा बढ़ोतरी, पांच दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क
साथ ही पुलिस ने आरोपी कालूराम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम के द्वारा की जा रही है. वहीं आरोपी कालूराम बहुचर्चित देवेंद्र विश्नोई हत्याकांड पुलिस थाना सुखेर जिला उदयपुर में वर्ष 2014 से वांछित आरोपी है. इस कार्रवाई में करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांदु, हेड कांस्टेबल डूंगराराम, चुनाराम, कांस्टेबल भंवरलाल, जगदीश कुमार, सांवलाराम, दिनेश व मनोहर लाल शामिल रहे.