रानीवाड़ा (जालोर). जालोर एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के तहत सांचौर एएसपी दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठूलाल के द्वारा बुधवार को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 54 पव्वा अंग्रेजी शराब सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रानीवाड़ा पंचायत समिति के आगे मेन सड़क पर भरत सोलंकी नाम का एक संदिग्ध शख्स गुजरात के अहमदाबाद से अवैध शराब लेकर आ रहा है. जब युवक के पूछताछ की गई, तो उसके पास ना ही लाइसेंस था और ना ही परमिट. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
नील गाय के बछड़े को श्वानों के चंगुल से छुड़वाकर मालवाड़ा पहुंचाया
रानीवाड़ा तहसील के भाटीप गांव के कलुवाणियों की ढाणी के पास से सोमवार शाम को श्वानों के चंगुल से नील गाय के बछड़े को छुड़वाकर उपचार करवाकर मालवाड़ा गौशाला सुपुर्द किया गया. ढाणी निवासी जालाराम मांजु ने बताया कि सोमवार शाम के वक्त कलुवाणियों की ढाणी स्थित रामलाल मांजु के खेत में विचरण कर रहे नील गाय के बछड़े को श्वानों ने पकड़ लिया था. इस पर रामलाल मांजु और जालाराम मांजु दौड़कर आए और बछड़े को श्वानों के चंगुल से छुड़वाकर घायल होने पर उपचार करवाकर जीव दया गौशाला मालवाड़ा ले जाकर सुपुर्द किया.
यह भी पढे़ं : जोधपुर: घरेलू झगड़ों से परेशान 3 बहुओं ने कर दी सास की हत्या, गिरफ्तार
गौरतलब है कि इन दिनों डीगांव और भाटीप गांव में खेतों में हिरण और नीलगाय बहुतायत में विचरण कर रहे हैं. जो आए दिन श्वानों का शिकार बन रहे हैं. ऐसे में हर दिन वन्य जीव प्रेमी चौकन्नें रहकर हिरण और नीलगायों की रक्षा कर रहे हैं.