ETV Bharat / state

जालोर: 74 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल केस पहुंचे 2523

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:25 AM IST

जालोर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को यह आंकड़ा 2,523 तक पहुंच गया है. अब तक जिले में 1 लाख 1 हजार 848 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 96,810 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Corona cases in jalore,  Jalore news
जालोर में कोरोना वायरस

जालोर. जिले में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. सोमवार को भी चिकित्सा विभाग की आई रिपोर्ट में 74 लोग संक्रमित मील हैं.सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 24 जालोर शहर, 4 सायला, 1 बासडा धनजी, 2 बागरा, 1 आलवाडा, 1 बेतरना, 3 सांचोर, 3 भीनमाल, 6 बिशनगढ़, 4 धानसा, 1 चूरा, 1 डुडसी, 4 जसवंतपुरा, 2 खरल, 1 लोदराऊ, 1 कुसीप, 1 मुली, 1 नरता, 1 नरसाणा, 1 निम्बलाना, 1 रायपुरिया, 1 चांदराई, 2 रेवतड़ा, 1 रामसीन, 1 सरत, 1 सरनाऊ, 1 सिवणा, 1 तावीदर व 2 थलवाड़ निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 1 हजार 848 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 96,810 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2,523 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गए हैं. जिसमें से 19 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. सोमवार को जिले में 537 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 671 घरों का सर्वे कर 23 हजार 957 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 2112 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 130971 पहुंच गया है. जबकि 15 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1456 पर पहुंच चुका है.

जालोर. जिले में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. सोमवार को भी चिकित्सा विभाग की आई रिपोर्ट में 74 लोग संक्रमित मील हैं.सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 24 जालोर शहर, 4 सायला, 1 बासडा धनजी, 2 बागरा, 1 आलवाडा, 1 बेतरना, 3 सांचोर, 3 भीनमाल, 6 बिशनगढ़, 4 धानसा, 1 चूरा, 1 डुडसी, 4 जसवंतपुरा, 2 खरल, 1 लोदराऊ, 1 कुसीप, 1 मुली, 1 नरता, 1 नरसाणा, 1 निम्बलाना, 1 रायपुरिया, 1 चांदराई, 2 रेवतड़ा, 1 रामसीन, 1 सरत, 1 सरनाऊ, 1 सिवणा, 1 तावीदर व 2 थलवाड़ निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 1 हजार 848 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 96,810 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2,523 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गए हैं. जिसमें से 19 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. सोमवार को जिले में 537 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 671 घरों का सर्वे कर 23 हजार 957 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 2112 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 130971 पहुंच गया है. जबकि 15 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1456 पर पहुंच चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.