ETV Bharat / state

लग्जरी कार में से 52 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - 52 cartoon illegal country liquor recovered

जालोर के रानीवाड़ा में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अवैध देशी शराब पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक कार से 52 कार्टन अवैध देशी शराब के जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने मामेल में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

52 cartoon illegal country liquor recovered, राजस्थान आबकारी अधिनियम
लग्जरी कार में से 52 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 7:44 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा पुलिस ने सेवाड़ा गांव में नाकाबंदी के दौरान अवैध देशी शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान एक लग्जरी कार से 52 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद की हैं. वहीं पुलिस ने लग्जरी कार को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी जयपुर ग्रामीण के किशनगढ़ तहसील के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांन्दु के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से सेवाड़ा गांव में नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार को रूकवाया गया. पुलिस टीम की ओर से लग्जरी कार की तलाशी लेने पर कार से अवैध देशी शराब के 52 कार्टन मिले. जिस पर पुलिस ने आरोपी संग्राम सिंह पुत्र मदन सिंह और अजयपाल सिंह पुत्र सुमेर सिंह को गिरफ्तार कर 52 कार्टन अवैध देशी शराब को बरामद किया गया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लग्जरी कार को जब्त किया गया. साथ ही पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

रानीवाड़ा में चलाया जा रहा अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम स्तर पर प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्रामीणों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं.

वहीं एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल मीणा, विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल और थानाधिकारी पदमाराम की ओर से रानीवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बैठकों का आयोजन कर ग्रामीणों को हथकड़ी शराब के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

साथ ही उनकी ओर से हथकड़ी शराब से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वहीं अवैध रूप से शराब बनाने वाले और बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील कर रहे हैं. साथ ही थानाधिकारी पदमाराम ने उपस्थित ग्रामीणों को अवैध हथकड़ शराब के विरूद्ध आमजन को जागरूक रहने और सूचना देने पर उनका नाम गोपनिय रखने की बात कही.

पढ़ें- विधायक नारायण सिंह देवल के विरुद्ध मुकदमा वापस लेने को रैली निकालकर किया प्रदर्शन, बैठक कर जताया विरोध

विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरनाऊ गांव में स्थित स्थानीय पंचायत समिति सरनाऊ कार्यालय में विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

विभागीय समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों का डोर-टू-डोर सर्वे कर शीघ्र ही पूर्ण करने, अपना खेत अपना काम कार्य, टांका निर्माण, मेडबंदी में श्रमिक नियोजित करने समेत सरकारी योजनाओं के विभिन्न कार्य की समीक्षा करते हुए आमजन तक पहुंचाने की बात कही.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा पुलिस ने सेवाड़ा गांव में नाकाबंदी के दौरान अवैध देशी शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान एक लग्जरी कार से 52 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद की हैं. वहीं पुलिस ने लग्जरी कार को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी जयपुर ग्रामीण के किशनगढ़ तहसील के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांन्दु के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से सेवाड़ा गांव में नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार को रूकवाया गया. पुलिस टीम की ओर से लग्जरी कार की तलाशी लेने पर कार से अवैध देशी शराब के 52 कार्टन मिले. जिस पर पुलिस ने आरोपी संग्राम सिंह पुत्र मदन सिंह और अजयपाल सिंह पुत्र सुमेर सिंह को गिरफ्तार कर 52 कार्टन अवैध देशी शराब को बरामद किया गया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लग्जरी कार को जब्त किया गया. साथ ही पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

रानीवाड़ा में चलाया जा रहा अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम स्तर पर प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्रामीणों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं.

वहीं एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल मीणा, विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल और थानाधिकारी पदमाराम की ओर से रानीवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बैठकों का आयोजन कर ग्रामीणों को हथकड़ी शराब के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

साथ ही उनकी ओर से हथकड़ी शराब से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वहीं अवैध रूप से शराब बनाने वाले और बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील कर रहे हैं. साथ ही थानाधिकारी पदमाराम ने उपस्थित ग्रामीणों को अवैध हथकड़ शराब के विरूद्ध आमजन को जागरूक रहने और सूचना देने पर उनका नाम गोपनिय रखने की बात कही.

पढ़ें- विधायक नारायण सिंह देवल के विरुद्ध मुकदमा वापस लेने को रैली निकालकर किया प्रदर्शन, बैठक कर जताया विरोध

विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरनाऊ गांव में स्थित स्थानीय पंचायत समिति सरनाऊ कार्यालय में विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

विभागीय समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों का डोर-टू-डोर सर्वे कर शीघ्र ही पूर्ण करने, अपना खेत अपना काम कार्य, टांका निर्माण, मेडबंदी में श्रमिक नियोजित करने समेत सरकारी योजनाओं के विभिन्न कार्य की समीक्षा करते हुए आमजन तक पहुंचाने की बात कही.

Last Updated : Feb 5, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.