सांचोर (जालोर). जिले के सांचोर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 68 पर बुधवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाएं हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंची और तीनों मृतकों के शवों को सांचोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा.
सांचोर पुलिस के अनुसार धमाणा गांव की सरहद पर दो ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. जिसके कारण दोनों ट्रकों के चालक तेजाराम पुत्र जीवाराम देवासी निवासी पनोरिया बाड़मेर व सामने वाले ट्रक चालक महेशचंद्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक ट्रक में तेजाराम देवासी की पत्नी भी बैठी थी जो गंभीर रुप से घायल है.
वहीं दूसरा हादसा डेडवा गांव के पास हुआ. जिसमें कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक कैलाश पुत्र बंशी लाल शर्मा निवासी सिवाड़ा की मौके पर मौत हो गई.
पढ़ें: लॉकडाउन के बीच 6 लोगों की बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुआ विवाह
घटना के बाद मृतक के भाई श्रवण ने सांचोर पुलिस थाने में कार चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से चलाकर बाइक के टक्कर मारने की रिपोर्ट दी. जिसपर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.