ETV Bharat / state

भीनमाल में 288 रक्त वीरों का हुआ सम्मान, जालोर महोत्सव के तहत होंगे कई आयोजन - जालोर महोत्सव के तहत होंगे कई आयोजन

जरूरतमंद लोगों को रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्तवीरों की ओर से रक्त दान करने को लेकर यूथ फॉर नेशन संस्था की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 288 रक्त वीरों का सम्मान किया. वहीं जालोर महोत्सव के चलते भीनमाल में आज कई आयोजन किए जाएंगे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जालोर समाचार,  Jalore news
288 रक्त वीरों का हुआ सम्मान
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 12:31 PM IST

भीनमाल (जालोर). यूथ फॉर नेशन संस्था द्वारा रक्त वीरों का सम्मान समारोह दादेली वावड़ी पर आयोजित हुआ. संस्था के मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि 288 रक्त वीरों का सम्मान किया गया. इसमें पांच महिलायो का भी सम्मान रेखा देवी नामा पिंटू देवी सोनी उषा देवी सोनी मफी देवी देवासी संगीता बिश्नोई रक्त वीरंगनाओं का भी सम्मान किया गया.

भीनमाल के सभी हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा इन रक्त वीरों का सम्मान किया गया. जिसमे डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, डॉक्टर बाबूलाल चौधरी, डॉक्टर पाचांराम चौधरी, डॉ. अंकेश जी चौधरी, डॉ. रमेश जी देवासी, हिमंत शर्मा, डॉ. रतन पटेल समाजसेवी छतरा राम सुंदेशा, भरत सिंह भोजानी, विजय सिंह राव, शिवनारायण, रक्त वीर संस्था लाल बूंद जिंदगी की जोधपुर से संजय भाई गोदारा मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...

वहीं, रक्त सेवा दल सायला से नवनीतभाई दवे, श्रीराम फाउंडेशन बाकरा से मुकेश भाई सुथार, सहयोग ग्रुप से राहुल भाई भोजक, रक्त कोष भीनमाल से भजन माजूं, श्रीराम सेना से शैतान सिंह भाटी, हितकारी सेवा संस्थान से प्रकाश सुंदेशा ,जालौर ब्लड डोनर ग्रुप नीतेश भटनागर व मेक वे फॉर पुअर पीपल्स, राय गुर फ्रेंड क्लब नून, यूथ फॉर नेशन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अध्यक्ष सतीश सेन ने बताया कि यूथ फॉर नेशन एक चलती फिरती ब्लड बैंक संस्था है. जो किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर हर वक्त रक्तवीर तैयार रहते हैं. डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि रक्त वीरों का सम्मान करने से रक्त वीरों का हौसला बढ़ता है रक्त देने में शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती.

भीनमाल में होगा कवि सम्मेलन का आयोजन

जालोर महोत्सव के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मंगलवार को रन फॉर भीनमाल दौड़ विवेकानन्द सर्कल खारी रोड़ से बाल समंदर तक आयोजित किया गया. श्रमदान के तहत बाल समंदर बांध पर स्वच्छ भीनमाल हरित भीनमाल का भी आयोजन किया जायेगा. रंगोली एवं खेल कूद प्रतियोगिता भी दोपहर में आयोजित होगी.

शिवराज स्टेडियम में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें देश के जाने माने कवि कवित्री व अनेकों कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. कवि सम्मेलन में अरुण जैमिनी दिल्ली, अमन अक्षर इंदौर, सुदीप भोला जबलपुर, अशोक चारण जयपुर, दुर्गादान सिंह कोटा, शबाना शबनम इंदौर, आकाश नौरंगी बुलंदशहर तथा चिराग जैन दिल्ली अपनी काव्य रस धारा से कवि माघ की धरती को सरोबार करेंगे.

भीनमाल (जालोर). यूथ फॉर नेशन संस्था द्वारा रक्त वीरों का सम्मान समारोह दादेली वावड़ी पर आयोजित हुआ. संस्था के मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि 288 रक्त वीरों का सम्मान किया गया. इसमें पांच महिलायो का भी सम्मान रेखा देवी नामा पिंटू देवी सोनी उषा देवी सोनी मफी देवी देवासी संगीता बिश्नोई रक्त वीरंगनाओं का भी सम्मान किया गया.

भीनमाल के सभी हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा इन रक्त वीरों का सम्मान किया गया. जिसमे डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, डॉक्टर बाबूलाल चौधरी, डॉक्टर पाचांराम चौधरी, डॉ. अंकेश जी चौधरी, डॉ. रमेश जी देवासी, हिमंत शर्मा, डॉ. रतन पटेल समाजसेवी छतरा राम सुंदेशा, भरत सिंह भोजानी, विजय सिंह राव, शिवनारायण, रक्त वीर संस्था लाल बूंद जिंदगी की जोधपुर से संजय भाई गोदारा मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...

वहीं, रक्त सेवा दल सायला से नवनीतभाई दवे, श्रीराम फाउंडेशन बाकरा से मुकेश भाई सुथार, सहयोग ग्रुप से राहुल भाई भोजक, रक्त कोष भीनमाल से भजन माजूं, श्रीराम सेना से शैतान सिंह भाटी, हितकारी सेवा संस्थान से प्रकाश सुंदेशा ,जालौर ब्लड डोनर ग्रुप नीतेश भटनागर व मेक वे फॉर पुअर पीपल्स, राय गुर फ्रेंड क्लब नून, यूथ फॉर नेशन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अध्यक्ष सतीश सेन ने बताया कि यूथ फॉर नेशन एक चलती फिरती ब्लड बैंक संस्था है. जो किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर हर वक्त रक्तवीर तैयार रहते हैं. डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि रक्त वीरों का सम्मान करने से रक्त वीरों का हौसला बढ़ता है रक्त देने में शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती.

भीनमाल में होगा कवि सम्मेलन का आयोजन

जालोर महोत्सव के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मंगलवार को रन फॉर भीनमाल दौड़ विवेकानन्द सर्कल खारी रोड़ से बाल समंदर तक आयोजित किया गया. श्रमदान के तहत बाल समंदर बांध पर स्वच्छ भीनमाल हरित भीनमाल का भी आयोजन किया जायेगा. रंगोली एवं खेल कूद प्रतियोगिता भी दोपहर में आयोजित होगी.

शिवराज स्टेडियम में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें देश के जाने माने कवि कवित्री व अनेकों कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. कवि सम्मेलन में अरुण जैमिनी दिल्ली, अमन अक्षर इंदौर, सुदीप भोला जबलपुर, अशोक चारण जयपुर, दुर्गादान सिंह कोटा, शबाना शबनम इंदौर, आकाश नौरंगी बुलंदशहर तथा चिराग जैन दिल्ली अपनी काव्य रस धारा से कवि माघ की धरती को सरोबार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.