भीनमाल (जालोर). क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 60 लीटर अवैध हथकड़ शराब भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार भीनमाल पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए गुरुवार को क्षेत्र के टेकरावास में नाकाबंदी की. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम रामाराम होना बताया.
वहीं पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर रामाराम के पास प्लास्टिक में 20 लीटर अवैध हथकड़ी शराब भी पाई गई. जिसके बाद अवैध हथकड़ शराब को पुलिस द्वारा जब्त कर मुलजिम रामाराम को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः SPECIAL : चाय का ठेला लगाने वाले याकूब भाटी खुद के खर्चे से कर रहे हैं शहर को सैनिटाइज
वहीं कुछ समय बाद टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर नंबर आरजे 19 एसडब्ल्यू 4388 को लेकर एक शख्स आया, जो संदिग्ध होने पर रूकवा कर चेक किया गया, तो उसके मोटर साइकिल में प्लास्टिक का जरिकेन बांधा हुआ पाया गया. जिसमें 40 लीटर अवैध हथकडी शराब भरी हुई होने से पुलिस ने आरोपी वालाराम को गिरफ्तार कर लिया.