रानीवाड़ा (जालोर). आज के दौर में सोशल मीडिया का चलन जोरों पर है. बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सरीखे सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सक्रिय हैं. इसी कड़ी में मेड़ा गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए 2 लाख 1 हजार रूपये की राशि पीएम केयर्स फण्ड में देने के लिए इक्कठी की है.
बता दें कि, कोरोना वायरस से देश में फैली महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने अरबों रूपये के राहत पैकेज जनता के लिए दिए हैं. जिससे देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुस्ती आई है. इस महामारी के खिलाफ धन की कोई कमी न हो इसके लिए केन्द्र सरकार ने पीएम केयर्स फण्ड का गठन किया है. जिसमें जमा राशि कोरोना प्रभावितों के पुनर्वास और चिकित्सकीय उपचार आदि पर खर्च की जायेगी. इसी क्रम रानीवाड़ा तहसील के मेड़ा गांव के निवासी भरत सिंह देवल, रामजी भाई पटेल, चेनाराम पटेल, प्रवीण सिंह, महेन्द्र मेघवाल, पाबू सैन, ललित मेघवाल और जबराराम देवासी सहित व्हाट्सएप पर सक्रिय नीलकंठ महादेव ग्रुप के सभी सदस्यों की तरफ से 2 लाख 1 हजार रूपये की राशि एकत्रित की गई.
इस राशि को पीएम केयर्स फण्ड में जमा कराने के लिए सभी लोगों ने एकराय होकर स्थानीय विधायक नारायण सिंह देवल को राशि भेंट की. जिसपर विधायक देवल ने सभी दानदाताओं का आभार जताया और लोगों से पीएम केयर्स फण्ड में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है. वहीं नीलकंठ महादेव व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन प्रवीण सिंह ने बताया कि, ग्रुप के 200 सदस्य ने मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ने वालों के लिए 2 लाख 1 हजार रूपये की राशि एकत्रित कर रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल को सौंपी है. साथ ही मेड़ा ग्राम पंचायत में जरूरतमंद परिवारों को 50 हजार रूपए की राशन सामग्री भी वितरण की है.