रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अचानक हुए लॉकडाउन से कई श्रमिक और प्रवासी जहां थे, वहीं फंस चुके हैं. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रमिकों और प्रवासियों को अपने घर जाने की छूट दी है. जिसके तहत प्रवासी एवं श्रमिक अब अपने अपने गांव परमिशन लेकर आ रहे हैं. वहीं रानीवाड़ा में आगरा के 17 मजदूर लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं.
लॉकडाउन से पहले यह सभी मजदूर मजदूरी करने के लिए रानीवाड़ा आये थे. लेकिन देशभर में हुए अचानक लॉकडाउन से यह मजदूर रानीवाड़ा में फंस गए हैं. इन सभी मजदूरों के पास रुपए नहीं होने की वजह से यह मजदूर रानीवाड़ा से आगरा नहीं जा पा रहे हैं. मजदूरों ने अपना दर्द ईटीवी भारत पर साझा करते हुए कहा कि मजदूरी करने के लिए आगरा से रानीवाड़ा आए थे. मगर देशभर में हुए लॉकडाउन से 17 मजदूर रानीवाड़ा में ही फंस गए हैं.
यह भी पढे़ें- EXCLUSIVE: अपना खून-पसीना बहाकर अनाज उगाता है किसान, सब्सिडी की आलोचना करना गलत: सचिन पायलट
उन्होंने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से कोई मजदूरी नहीं मिल रही है. जो पैसे थे वह भी खर्च हो गए हैं. अब आगरा जाने के लिए ना तो कोई वाहन है और ना ही रुपये. वहीं मजदूरों ने बताया कि यहां के स्थानीय प्रशासन एवं प्रशासनिक आला अधिकारियों को हमारी समस्या के बारे में अवगत कराया है. लेकिन हमारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
साथ ही मजदूरों ने बताया कि हमारे सभी परिवार वाले आगरा में रहते हैं. हम सभी यहां फंसे हुए इसको लेकर परिवार वालों को चिंता रहती है. परिवार वाले फोन कर बता रहे हैं कि जल्दी घर पर आओ, लेकिन हमारे पास रुपए नहीं होने की वजह से आगरा नहीं जा पा रहे हैं.
रंग-रोगन का काम करते हैं मजदूर
रानीवाड़ा में फंसे आगरा के 17 मजदूर रंग रोगन का काम करते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब इनका काम ठप हो गया है. जिसके चलते उनको मजदूरी नहीं मिल रही है.
सीएम योगी और सीएम गहलोत से की मांग
आगरा के 17 मजदूरों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि निशुल्क उन्हें रानीवाड़ा से आगरा तक पहुंचा दें.
मजदूरों ने मांगे 1600 रूपये
रानीवाड़ा में फंसे आगरा के मजदूरों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि रानीवाड़ा से आगरा तक जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के 1600 रुपये लगेंगे. वहीं रानीवाड़ा से आगरा जाने के लिए परमिशन स्थानीय प्रशासन द्वारा दे दी जाएगी.
यह भी पढे़ं- जोधपुर में 79 नए कोरोना केस, 2 लोगों की मौत के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट
लॉकडाउन में भी चल रहा अवैध खनिज का परिवहन
रानीवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों लॉकडाउन के बावजूद अवैध बजरी का खनन एवं परिवहन जारी है. जिसपर रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठू लाल के नेतृत्व में बजरी परिवहन करते हुए तीन डम्परों को जब्त किया है.