आहोर (जालोर). आहोर उपखंड के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाद्राजून पर संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा पिछले दिनों से एम्बुलेंस चालक के अभाव में सेवा बाधित चल रही है. इसके चलते आमजन को कई प्रकार की परेशानियां सहनी पड़ रही हैं.
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को निम्बला के निकट एक बाइक दुर्घटना हुई, जिसकी सूचना 108 एम्बुलेंस भाद्राजून को दी गई थी लेकिन चालक के अभाव में घटनास्थल पर एम्बुलेंस नहीं पहुंंच पाई.
गौरतलब है कि भाद्राजून स्थित एम्बुलेंस पर 2 चालक अपनी सेवा दे रहे हैं, जिसमें प्रत्येक की 15 दिनों तक सेवा रहती है. वहीं एक चालक की सेवा पिछले दिनों पूरी होने के बाद अब दूसरे चालक की अनुपस्थिति में एम्बुलेंस सेवा बाधित चल रही है, जिससे आपातकाल में आमजन को असुविधा का सामना करने को मजूबर होना पड़ रहा है. पड़ताल में पता चला की वर्तमान में जो 108 एम्बुलेंस है वह भी पूरी तरह अव्यवस्थित है.
यह भी पढ़ें: जालोर में कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग
भाद्राजून पीएचसी पर आसपास के कई गांव के मरीजों का आना जाना रहता है. वहीं, जालोर-जोधपुर राजमार्ग होने से आए दिनों इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके लिए भाद्राजून पीएचसी पर एक 108 एम्बुलेंस सेवा है, जिस पर दो चालक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वर्तमान में केवल एक ही चालक की सेवा अवधि पूरी होने के बाद अब एम्बुलेंस सेवा बाधित चल रही है.