ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में सराबोर रही स्वर्णनगरी, धमाकेदार रहा 2020 का स्वागत - Jaisalmer news

जैसलमेर का नजारा मंगलवार को किसी विदेशी नगरी से कम नहीं था. देर रात तक डीजे और लाइव म्यूजिक पर थिरकते हुए सैलानियों ने 2019 को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया.

rajasthan news, new year in Jaisalmer, 2020 का स्वागत, Jaisalmer news, जश्न में सराबोर रही स्वर्णनगरी, नए साल के जश्न में सराबोर
2020 का स्वागत
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 2:17 PM IST

जैसलमेर. डीजे पर थिरकते सैलानी, राजस्थानी लोकनृत्य की धूम और विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाते लोग, कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार रात जैसलमेर में चारों ओर देखने को मिला. 12 बजने से ठीक पहले एक बार सन्नाटा पसरा और कुछ ही देर में हैप्पी न्यू ईयर का धमाकेदार स्वागत किया गया. साथ ही सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी और इसके साथ ही नववर्ष की धूम शुरू हो गई.

धमाकेदार रहा 2020 का स्वागत

बता दें कि 2019 के अंतिम दिन को विदाई देने के लिए जैसलमेर में हजारों सैलानी पहुंचे. स्वर्णनगरी का नजारा किसी विदेशी नगरी से कम नहीं था. मंगलवार देर रात तक डीजे और लाइव म्यूजिक पर थिरकते हुए सैलानियों ने 2019 को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया. साथ ही सम और खुहड़ी के धोरों पर चकाचौंध लाइटिंग के बीच कहीं से लोक संगीत की तो कहीं से बॉलीवुड गानों का शोर सुनाई दे रहा था.

पढ़ेंः 15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

सर्द हवा के झोंके, रोशनी की झिलमिल आहट, चमचमाती रोशनी, होटलों के गार्डन और डांस फ्लोर पर नृत्य करती देसी-विदेशी बालाएं, फिल्मी गीतों और राजस्थानी लोकगीतों की धुन की धमक और 2020 का स्वागत करने को आतुर मन, धोरों पर हिलोरे लेता हर मन, लोक कलाकारों का पधारो म्हारे देश और केसरिया बालम के स्वर हर किसी को थिरकने को मजबूर कर रहा था. यहां आने वाले प्रत्येक सैलानी ने जमकर इस माहौल का आनन्द लिया जिसकी यादें उनके लिए चिरस्थायी बन गयी है.

जैसलमेर. डीजे पर थिरकते सैलानी, राजस्थानी लोकनृत्य की धूम और विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाते लोग, कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार रात जैसलमेर में चारों ओर देखने को मिला. 12 बजने से ठीक पहले एक बार सन्नाटा पसरा और कुछ ही देर में हैप्पी न्यू ईयर का धमाकेदार स्वागत किया गया. साथ ही सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी और इसके साथ ही नववर्ष की धूम शुरू हो गई.

धमाकेदार रहा 2020 का स्वागत

बता दें कि 2019 के अंतिम दिन को विदाई देने के लिए जैसलमेर में हजारों सैलानी पहुंचे. स्वर्णनगरी का नजारा किसी विदेशी नगरी से कम नहीं था. मंगलवार देर रात तक डीजे और लाइव म्यूजिक पर थिरकते हुए सैलानियों ने 2019 को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया. साथ ही सम और खुहड़ी के धोरों पर चकाचौंध लाइटिंग के बीच कहीं से लोक संगीत की तो कहीं से बॉलीवुड गानों का शोर सुनाई दे रहा था.

पढ़ेंः 15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

सर्द हवा के झोंके, रोशनी की झिलमिल आहट, चमचमाती रोशनी, होटलों के गार्डन और डांस फ्लोर पर नृत्य करती देसी-विदेशी बालाएं, फिल्मी गीतों और राजस्थानी लोकगीतों की धुन की धमक और 2020 का स्वागत करने को आतुर मन, धोरों पर हिलोरे लेता हर मन, लोक कलाकारों का पधारो म्हारे देश और केसरिया बालम के स्वर हर किसी को थिरकने को मजबूर कर रहा था. यहां आने वाले प्रत्येक सैलानी ने जमकर इस माहौल का आनन्द लिया जिसकी यादें उनके लिए चिरस्थायी बन गयी है.

Intro:डीजे पर थिरकते सैलानी, राजस्थानी लोकनृत्य की धूम और विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाते लोग..... कुछ ऐसा ही नजारा कल रात जैसलमेर में चारों और देखने को मिला। 12 बजने से ठीक पहले एक बार सन्नाटा पसरा और कुछ ही देर में हैप्पी न्यू ईयर का धमाकेदार स्वागत किया गया और सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई आदि और इसके साथ ही नववर्ष की धूम शुरू हो गई।


Body:2019 के अंतिम दिन को विदाई देने के लिए जैसलमेर में हजारों सैलानी पहुंचे। स्वर्णनगरी का नजारा किसी विदेशी नगरी से कम नहीं था। देर रात तक डीजे व लाइव म्यूजिक पर थिरकते हुए सैलानियों ने 2019 को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया। सम और खुहड़ी के धोरों पर चकाचौंध लाइटिंग के बीच कहीं से लोक संगीत की तो कहीं से बॉलीवुड गानों का शोर सुनाई दे रहा था।


Conclusion:सर्द हवा के झोंके, रोशनी की झिलमिल आहट, चमचमाती रोशनी, होटलों के गार्डन और डांस फ्लोर पर नृत्य करती देसी विदेशी बालाएं, फिल्मी गीतों और राजस्थानी लोकगीतों की धुन की धमक और 2020 का स्वागत करने को आतुर मन, धोरों पर हिलोरे लेता हर मन, लोक कलाकारों का पधारो म्हारे देश व केसरिया बालम के स्वर हर किसी को थिरकने को मजबूर कर रहा था। यहां आने वाले प्रत्येक सैलानी ने जमकर इस माहौल का आनन्द लिया जिसकी यादें उनके लिए चिरस्थायी बन गयी है।

बाईट-1-रीना शर्मा, देशी सैलानी
बाईट-2-यशोदा, देशी सैलानी
बाईट-3-प्रिया गुप्ता, राजस्थानी सेलिब्रिटी
बाईट-4- होटल संचालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.