जैसलमेर. जिले के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर अस्पताल में लगातार भीड़ जमा होने को लेकर प्रशासन ने विजिटर पॉलिसी लागू कर दी गई है. इस पॉलिसी के तहत अब अस्पताल में एक मरीज के साथ एक ही अटेंडर होगा, जबकि इस पॉलिसी से पहले अस्पताल में एक मरीज के साथ दस-दस अटेंडर साथ रहते है. इससे अस्पताल में भीड़ सा माहौल हो जाता है जिससे अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती थी.
अब नई पॉलिसी के तहत अस्पताल में एक मरीज के साथ एक ही अटेंडर को प्रवेश मिल सकेगा. जवाहर अस्पताल में आमतौर पर एक मरीज के साथ ज्यादा अटेंडर होने से अस्पताल में भीड़ जमा हो जाती थी. इससे अस्पताल में गंदगी भी ज्यादा फैलती थी. इसके साथ ही अस्पताल में ज्यादा भीड़ होने से कोरोना के संक्रमण का भी अत्यधिक खतरा रहता था. अब विजिटर पॉलिसी के बाद अस्पताल में भीड़ कम हो जाएगी.
फिलहाल कोरोना का दौर चल रहा है, ऐसे में कई लोग अपने साथ आए मरीज की जांच करवाने डॉक्टर के पास पहुंचते है. वहीं, अस्पताल में कोरोना की जांच करवाने के लिए भी मरीज पहुंचते है. जो सैंपल देने के बाद अस्पताल में घूमते रहते है, ऐसे में विजिटर पॉलिसी लागू होने के बाद कोई भी अस्पताल में नहीं घूम सकेगा. इससे कोरोना संक्रमण होने का खतरा भी कम हो जाएगा.
पढ़ें- ट्यूबवेल में बने झौंपे में लटका मिला युवक का शव, ट्यूबवेल मालिक के परिवार पर मुकदमा दर्ज
जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से जिला अस्पताल की सेवाओं और सुविधाओं के व्यापक सुधार, विस्तार और विकास की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. ये नई व्यवस्था इसी का हिस्सा है. इसमें रिश्तेदार और परिवार के अन्य सदस्य मरीज से दोपहर 3 से 4 बजे तक मिल सकते हैं. इससे आमजन को राहत मिलेगी.