ETV Bharat / state

जैसलमेर: प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से हुआ वर्चुअल समारोह, जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर के साथ ही लाभार्थियों ने लिया हिस्सा - Prime Minister

जैसलमेर में शनिवार को धानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Jaisalmer latest news,  rajasthan latest news
जैसलमेर में वीसी के माध्यम से हुआ वर्चुअल समारोह
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:22 PM IST

जैसलमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल समारोह का आयोजन हुआ. जैसलमेर कलेक्ट्री सभागार कक्ष में इस दौरान जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, जिला कलक्टर आशीष मोदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, फतेहगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ. प्रदीप धनदे के साथ ही स्वामित्व योजना में ई-प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थी उपस्थित रहे.

इस मौके पर जिला कलेक्ट्री सभा कक्ष में स्वामित्व कार्ड वितरण का प्रतीकात्मक समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी और जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने राष्ट्रीय पंचयातीराज दिवस की बधाई देते हुए स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को ई-प्रॉपटी कार्ड(पट्टे) वितरित किए. जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी भूमि में उनको वैधानिक दस्तावेज दिए जाने के लिए यह स्वामित्व योजना बहुत ही उपयोगी है. उन्होंने ई-प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि उन्हें उनकी आबादी भूमि और भवन का वैधानिक दस्तावेज मिल गए हैं.

उन्होंने इस ई-प्रॉपर्टी कार्ड पट्टे का 6 महीने से पूर्व पंजीकरण कार्यालय में आवश्यक रूप से इस दस्तावेज का पंजीयन कराने के लिए भी कहा. जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि में अपने आवासीय सम्पत्ति का वैधानिक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए यह स्वामित्व योजना बहुत ही कारगर साबित होगी. साथ ही लोगों को अपनी सम्पत्ति का अधिकार मिलेगा. वहीं लोग इस सम्पत्ति पर बैंकों से ऋण भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.

पढ़ें: Ground Report : 500 बेड का कोविड केयर सेंटर रविवार से होगा शुरू...दवाई के साथ योगा और भजनों का भी मिलेगा 'डोज'

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना’’ का शुभारम्भ किया गया था. इस योजना में प्रदेश में सबसे पहले जैसलमेर जिले की तहसील फतेहगढ़ में 21 जनवरी 2021 को इसका शुभारम्भ किया गया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने जिले के सभी गांवों के आबादी क्षेत्रों का डिजिटल मानचित्र तैयार कर राजस्व विभाग/संबंधित ग्राम पंचायत को सौंपेगा. इस योजना के तहत अब तक जिले में 89 राजस्व ग्रामों में ड्रोन सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ तहसील के 51 राजस्व गांवों के 616 लोगों को पट्टे वितरित किए गए हैं.

जैसलमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल समारोह का आयोजन हुआ. जैसलमेर कलेक्ट्री सभागार कक्ष में इस दौरान जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, जिला कलक्टर आशीष मोदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, फतेहगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ. प्रदीप धनदे के साथ ही स्वामित्व योजना में ई-प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थी उपस्थित रहे.

इस मौके पर जिला कलेक्ट्री सभा कक्ष में स्वामित्व कार्ड वितरण का प्रतीकात्मक समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी और जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने राष्ट्रीय पंचयातीराज दिवस की बधाई देते हुए स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को ई-प्रॉपटी कार्ड(पट्टे) वितरित किए. जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी भूमि में उनको वैधानिक दस्तावेज दिए जाने के लिए यह स्वामित्व योजना बहुत ही उपयोगी है. उन्होंने ई-प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि उन्हें उनकी आबादी भूमि और भवन का वैधानिक दस्तावेज मिल गए हैं.

उन्होंने इस ई-प्रॉपर्टी कार्ड पट्टे का 6 महीने से पूर्व पंजीकरण कार्यालय में आवश्यक रूप से इस दस्तावेज का पंजीयन कराने के लिए भी कहा. जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि में अपने आवासीय सम्पत्ति का वैधानिक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए यह स्वामित्व योजना बहुत ही कारगर साबित होगी. साथ ही लोगों को अपनी सम्पत्ति का अधिकार मिलेगा. वहीं लोग इस सम्पत्ति पर बैंकों से ऋण भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.

पढ़ें: Ground Report : 500 बेड का कोविड केयर सेंटर रविवार से होगा शुरू...दवाई के साथ योगा और भजनों का भी मिलेगा 'डोज'

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना’’ का शुभारम्भ किया गया था. इस योजना में प्रदेश में सबसे पहले जैसलमेर जिले की तहसील फतेहगढ़ में 21 जनवरी 2021 को इसका शुभारम्भ किया गया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने जिले के सभी गांवों के आबादी क्षेत्रों का डिजिटल मानचित्र तैयार कर राजस्व विभाग/संबंधित ग्राम पंचायत को सौंपेगा. इस योजना के तहत अब तक जिले में 89 राजस्व ग्रामों में ड्रोन सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ तहसील के 51 राजस्व गांवों के 616 लोगों को पट्टे वितरित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.