जैसलमेर. सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए प्रदेश सहित जैसलमेर जिले में लोकनृत्य कला अभियान जारी है. जिसके तहत शहर से लेकर गांव तक आमजन को टीकाकरण के फायदे बताए जा रहे हैं.
केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इन कार्यक्रमों में बाड़मेर के गौतम परमार और पार्टी के कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं.
पढ़ें: पुलवामा हमले की पहली बरसी पर संयोग, शहीद रोहिताश के परिवार में जन्मा छोटा 'रोहिताश'
जैसलमेर में अब तक कुल 9 स्थानों पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुके है
इस कला जत्थे द्वारा शनिवार को स्थानीय सुदासर कच्ची बस्ती में लोक नृत्य और गायन द्वारा टीकाकरण का संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम द्वारा आमजन को बताया गया कि बच्चे को 5 साल में 7 बार विभिन्न टीके लगाए जाए, तो उसे कम से कम 11 जानलेवा बीमारियां कभी नहीं होगी.
कार्यक्रमों में लोकगीत, तबले और हारमोनियम की संगत पर टीकाकरण के लिए रचे गीत गाकर टीकाकरण का आह्वान किया गया. साथ ही पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों द्वारा घूमर, भवाई और चकरी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं इन दलों के साथ सरकारी जनउपयोगी जानकारी से बस्ती वालों को जागरुक कर मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
पढ़ेंः 3 माह की मासूम बच्ची को कुंए में फेंककर हत्या करने वाले आरोपी पिता को उम्र कैद
लोक कलाकार रजनीकांत शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में खासतौर पर जहां शिक्षा की कमी है, वहां टीकाकरण सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम सार्थक सिद्ध हो रहे हैं. इन कार्यक्रमों के दौरान उन्हें उनकी स्थानीय भाषा के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक, संगीत और नृत्य के जरिए इन योजनाओं से रूबरू करवाया जाता है, ताकि वह भी इनका पूरा लाभ उठा सके.