जैसलमेर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जिला अधिकारियों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली और विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की.
इस बैठक में आकांक्षी जिला योजनाओं सहित जिले से संबंधित केंद्र की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों को लेकर समीक्षा की गई और जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि 2018 में हुई आकांक्षी जिला एवं दिशा की बैठक में जो समीक्षा की गई थी, उसमें सुधार हुआ है लेकिन अभी भी बहुत से सुधारों की आवश्यकता है.
जैसलमेर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान वैक्सीन की सफलता को लेकर कहा कि कई लोगों ने प्रत्येक विषय को राजनीति से जोड़कर अपने राजनीतिक लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया. वैक्सीन को लेकर भी भ्रम फैलाया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विश्व में भारत उन पहले 4 देशों में शामिल है जिसमें वैक्सीन बनाकर कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि भारत में सबसे सस्ती एवं प्रभावी वैक्सीन बनाई हैं और पिछले 3 दिनों से हो रहे वैक्सीनेशन के दौरान अब तक देशभर से ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई जो चिंतनीय हो. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की यह सफलता उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो इसको लेकर भ्रम फैला रहे थे और राजनीति कर रहे थे.