जैसलमेर. बाड़मेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच पहुंचकर उन्हें मुहैया होने वाली व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया. साथ ही अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि फिलहाल जैसलमेर में स्थिति सामान्य है लेकिन आने वाले समय में स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है उसको देखकर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया. मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काफी सतर्क हैं और देश भर में ऑक्सीजन की पीएमओ स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर विदेश से ऑक्सीजन और वेंटिलेटर भी मंगवाएं जाएंगे.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जब नाइट कर्फ्यू लगाया था तब ही यदि 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया होता तो प्रदेश में यह स्थिति नहीं होती और अब तो कोरोना गांवों तक फैल गया है, ऐसे में इसे कंट्रोल करना और अधिक चुनौतीपूर्ण है. हालांकि उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कोरोना को जरूर हराएंगे.
वहीं प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र की भाजपा सरकार पर ऑक्सीजन और वैक्सिंग के वितरण पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसको लेकर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आदत में आरोप लगाना शुमार है और वो इसमें भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में केंद्र सरकार की ओर से वितरित की जा रही है लेकिन अशोक गहलोत यदि राजस्थान में जो ऑक्सीजन प्लांट है उन्हें ही समय रहते शुरू कर देते तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोरोना पॉजिटिव, CM गहलोत और पायलट ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं और उसी तर्ज पर कोरोना से लड़ने की तैयारियां की जा रही है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुद के गिरेबान में झांकने की आवश्यकता है.