ETV Bharat / state

जैसलमेर में 24 घंटे के अंदर अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की स्कॉर्पियो भी बरामद

जैसलमेर के पोकरण में साकड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही चोरी की गई एक स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया.

जैसलमेर की खबर, jaisalmer news
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:55 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में साकड़ा थाना पुलिस ने एसपी किरण केंग के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए शनिवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं. इस कार्रवाई के दौरान इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. साथ ही पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही हैं.

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

सांकड़ा थानाधिकारी सुल्तान सिंह सोढा ने बताया कि पीड़ित भगाराम सुथार ने अपनी स्कॉर्पियो प्रतापगढ़ जिला निवासी नरपत सिंह और जालोड़ा पोकरण निवासी जबर सिंह की ओर से चुरा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण केंग के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें- Corona Alert: जालोर और बालोतरा के बंदियों को किया जैसलमेर जेल शिफ्ट

साथ ही साइबर सेल के हेड कांस्टेबल मुकेश बीरा की गठित टीम ने जिले भर में जगह-जगह दबिश दी और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस की पूछताछ में किसी बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है. वहीं, दोनो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया.

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में साकड़ा थाना पुलिस ने एसपी किरण केंग के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए शनिवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं. इस कार्रवाई के दौरान इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. साथ ही पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही हैं.

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

सांकड़ा थानाधिकारी सुल्तान सिंह सोढा ने बताया कि पीड़ित भगाराम सुथार ने अपनी स्कॉर्पियो प्रतापगढ़ जिला निवासी नरपत सिंह और जालोड़ा पोकरण निवासी जबर सिंह की ओर से चुरा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण केंग के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें- Corona Alert: जालोर और बालोतरा के बंदियों को किया जैसलमेर जेल शिफ्ट

साथ ही साइबर सेल के हेड कांस्टेबल मुकेश बीरा की गठित टीम ने जिले भर में जगह-जगह दबिश दी और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस की पूछताछ में किसी बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है. वहीं, दोनो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.