जैसलमेर. बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया एग्रीकल्चर के नाम से पहचाने जाने वाला हरियाणा का युवा नीरज प्रजापति किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने के लिए लगभग 2 साल से साइकिल यात्रा कर रहा है. सोमवार देर शाम वह जैसलमेर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचा और विभाग की सहायता से नेहरी क्षेत्र का दौरा कर वहां के किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी.
मंगलवार को वह जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचा. पेशे से इंजीनियर युवा साइकिल पर किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 9 अप्रैल 2019 से इस यात्रा पर निकला है. अब तक 24214 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर चुका है. उनका मुख्य उद्देश्य किसानों को जैविक खेती के प्रति आकर्षित करना है. क्योंकि, उनका मानना है कि किसान वर्तमान समय में आवश्यकता से अधिक रसायनों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे कैंसर जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है. यात्रा के दौरान युवा किसानों से मिलकर उन्हें जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हैं. साथ ही, उनकी मुख्य समस्याओं को कृषि अनुसंधान केंद्र व विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों को अवगत करवाते हैं, जिससे कि किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो सके.
देश के युवाओं एवं किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करके जैविक उत्पादन को बढ़ावा देने की दृष्टि से नीरज ने 1 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह किलोमीटर की साइकिल यात्रा का लक्ष्य सादा है. अब तक 2 वर्षों में हजारों किसानों से मिलते हुए 24214 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है. उनका मानना है कि देश में स्वास्थ्य की दिशा को सुधारने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक था. नीरज का कहना है कि अगर देश का किसान जवान और विज्ञान मजबूत होगा तो ही देश मजबूत होगा. कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर के वैज्ञानिक शंकरलाल ने बताया कि युवा की साइकिल यात्रा किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करना प्रशंसनीय कदम है.नीरज जैसलमेर के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर होते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में जाकर किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करेंगे.