जैसलमेर. जयपुर से कांग्रेसी विधायकों की बाड़ाबंदी अब जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में की गई है. इसको लेकर जयपुर से चार्टर विमानों द्वारा विधायक जैसलमेर पहुंच रहे हैं. जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर विधायकों के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है. सिविल एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर से आने वालों को रोका जा रहा है.
वहीं पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोगों को ही एयरपोर्ट के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. पहले जानकारी आ रही थी कि 95 विधायकों को जैसलमेर ले जाया जा रहा है, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार तीन चार्टर विमानों से 53 विधायक जैसलमेर पहुंचे. इसमें पहले विमान में 37, दूसरे में 10 और तीसरे चार्टर में 6 विधायकों का जैसलमेर पहुंचने का कार्यक्रम है. जैसलमेर के सम रोड पर स्थित सूर्यगढ़ होटल में इन सभी विधायकों को रखा जाएगा. जहां पर आगामी 15 दिनों तक इनके बाड़ाबंदी होने की जानकारी है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग, पहले फेज में 53 रवाना
यह विधायक आ रहे हैं जैसलमेर
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के नेतृत्व में विधायक रामलाल जाट, प्रशांत बैरवा, गोपाल मीणा, भरतसिंह कुंदनपुर, रीटा चौधरी, रुपाराम धनदेव, दयाराम परमार, कांति मीणा, राजकुमार गौड़, दीपचंद खेरिया, राकेश मीणा, महेंद्र विश्नोई, दानिश अबरार, राजेंद्र गुढ़ा रोहित बोहरा, हाकम अली, इंदिरा मीणा, मीना कंवर, गिर्राज सिंह मलिंगा, अमीन कागज़ी, जोहरीलाल मीणा जैसलमेर आएंगे.
इसके अलावा महादेव सिंह खंडेला, पदमाराम मेघवाल, अशोक बैरवा, खिलाड़ीलाल बैरवा, संयम लोढ़ा, संदीप यादव, राजकुमार रोत, वाजिब अली, जोगिंदर सिंह अवाना, टीकाराम जूली, लाखनसिंह मीणा, बलजीत यादव, रामप्रसाद डिण्डोर और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी शामिल हैं.