जैसलमेर. राजस्थान में चार चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. जिनमें से दो चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं. वहीं, तीसरे चरण में जैसलमेर की तीन पंचायत समितियों जैसलमेर, नाचना और सांकड़ा की 58 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसके लिए सोमवार को मतदान दलों को स्थानीय एसबीके महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण के बाद निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.
पंचायतीराज चुनावों के दौरान इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना को लेकर खास गाइडलाइन और व्यवस्थाएं की हैं. साथ ही कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है कि बूथ पर किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए वोटिंग करवानी है. जिससे की कोरोना का संक्रमण ना फैले और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाए जा सकें.
पढ़ें: BJP के डिजिटल अभियान 'CrimeCapitalRajasthan' के बाद 'हल्ला बोल' से भी वसुंधरा राजे की दूरी!
कोरोना काल में पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने किस तरह की तैयारियां की हैं इसके लिए ईटीवी भारत ने यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. मतदान दलों को कोरोना से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, साबुन के साथ ही अन्य आवश्यक सामान भी दिया गया है.
मतदान दलों को मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक मतदाता से कोरोना से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों की पालना करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं. भार्गव ने बताया कि एक ऑब्जर्वर के तौर पर जब वो मतदान केंद्र पर जाते हैं तो किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखते हैं, साथ ही उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से अपील की कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान करें.