जैसलमेर. जिले के दुर्गम रास्तों पर चलते हुए फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित 200 किलोमीटर वॉकथन के प्रतिभागी सोमवार को वॉक के अंतिम बिंदु मोहनगढ़ के पास 1458 आरडी पहुंचे. प्रतिभागियों के फिनिशिंग पॉइंट पर पहुंचने पर सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. वहां मौजूद सभी लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
इस वॉक में आईटीबीपी के साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ और अन्य कई पैरामिलिट्री फोर्सेज के अधिकारियों और जवानों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने लगातार रात दिन चलकर इसे पूरा किया. आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल ने भी इस दुर्गम रास्ते पर चलते हुए इसे पूरा किया. साथ ही अन्य प्रतिभागियों की भी हौसला अफजाई की.
आईटीबीपी महानिदेशक देसवाल ने बताया कि वर्तमान कोरोना काल में यह और भी जरूरी है कि सभी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे, इसके लिए उन्हें फिजिकली फिट होने के लिए इस प्रकार के एडवेंचर स्पोर्ट से जुड़ना चाहिए और अन्य प्रकार की गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए, यही अंतिम समय तक इंसान का साथ देती है, लेकिन हम इसके बजाय अपने काम और अन्य चीजों को पहले रखते हैं, यदि सेहत अच्छी होगी, तो हमारे अन्य सभी कार्य बेहतर होंगे और उसमें हमें सफलता मिलेगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान से देश के सभी वर्ग के लोगों को जुड़ना चाहिए. जिससे स्वस्थ और मजबूत समाज का निर्माण किया जा सके. गौरतलब है कि यह वॉक जैसलमेर की तनोट मंदिर से 7 किलोमीटर दूर स्थित नाथूवाला गांव से शुरू होकर सकीरेवाला, भुट्टेवाला, कटोच, से होती हुई 200 किमी का रास्ता तय करते हुए आज अंतिम छोर पर पहुंची. इस दौरान आईटीबीपी के कमांडेंट अजय कुमार सिंह ने यह वॉक 43 घंटे और 31 मिनट में तय कर सबसे पहले पहुंचे.
पढे़ंः टोंक में गुर्जर समाज की हुई बैठक, अलर्ट मोड पर प्रशासन
वहीं, आईटीबीपी के महानिदेशक ने इस दौरान वर्तमान भारत-चीन हालातों पर कहा कि देश की सभी सीमाएं सुरक्षित है और सभी सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है. उन्होंने कहा सभी सुरक्षा बल हमारे देश की किसी भी परिस्थिति में देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है.